भारतीय टीम को मिल गए दुनिया के दो बेस्ट फिनिशर: राहुल द्रविड़

Credit@ IND vs SA

इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच चल रहे T20 मुकाबले में भारतीय टीम ने दो मुकाबले हारकर, आगे के दो मुकाबलों में जीत दर्ज करते हुए शानदार कमबैक किया। जिसका श्रेय टीम के युवा खिलाड़ियों हो जाता है। जिन्होंने दो मुकाबले हारने के बाद भी सीरीज में दमदार प्रदर्शन करते हुए 2-2 से बराबरी की।

टीम इंडिया की इस प्रकार कमबैक करने के बाद राहुल द्रविड़ काफी खुश दिखाई दिए। लेकिन बारिश की वजह से फाइनल निर्णायक मुकाबला रुक गया और पांच मैचों की सीरीज का अंतिम मुकाबला बारिश की वजह से 3.3 ओवर के बाद ही रद्द करना पड़ा। इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया था और युवा खिलाड़ियों को मौका मिला था।
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को पहली बार कप्तानी मिली थी। टीम को अब इस महीने के अंत में हार्दिक पंड्या की अगुवाई में आयरलैंड से 2 टी-20 का मुकाबला खेलने है। वहीं एक टीम इस दौरान इंग्लैंड में तैयारियों में जुटी रहेगी। वहां आगामी 1 जुलाई से मैच होने हैं।

Credit@ IND vs SA

टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने सीरीज की समाप्ति के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि दिनेश कार्तिक ने सीरीज के अंतिम ओवरो में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले का रुख बदला है। उन्हें इसी खूबी के कारण ही टीम में जगह मिली है। राजकोट में खेले गए चौथे मैच में कार्तिक और हार्दिक पांड्या ने अंतिम 5 ओवरों में शानदार बल्लेबाजी की। उस समय टीम को इसकी जरूरत भी थी, ताकि हम सीरीज बराबर कर सकें। उस दौरान दिनेश कार्तिक ने 23 गेंदों पर 55 रन बनाए थे और उनका स्ट्राइक रेट बेहतरीन 200 से ऊपर का रहा था। वही हार्दिक पांड्या ने 31 गेंदों पर 46 रन की पारी खेली थी दोनों ने 33 गेंद पर 65 रन की साझेदारी करके टीम के स्कोर को 169 रन तक पहुंचाया था। दिनेश कार्तिक की महत्वपूर्ण भूमिका की बदौलत भारत ने इस मैच में भी 82 रन से जीत हासिल की थी।

राहुल द्रविड़ ने कहा कि दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या अंतिम 5- 6 ओवरो के लिए दुनिया के बेस्ट फिनिशरो मे शामिल है। जिस उद्देश्य के लिए दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया गया है। वह उसे बखूबी निभा रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने अपने बेहतरीन खेल की बदौलत टीम को काफी विकल्प दिए हैं। इस तरह की शानदार पारी और खेल की बदौलत आप टीम में अपनी जगह पक्की बना लेते हैं।
37 साल के कार्तिक 16 साल से टी20 इंटरनेशनल खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपने करियर का पहला अर्धशतक जड़ा।

Credit@ IND vs SA

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिनेश कार्तिक ने 4 पारियों में 46 की औसत से 92 रन बनाए। 55 रन की सबसे बड़ी पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 159 का रहा, जो अन्य सभी खिलाड़ियों से बेहतरीन है। उन्होंने IPL 2022 में भी RCB की तरफ से खेलते हुए 180 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 300+ रन बनाए थे। हार्दिक पांड्या ने सीरीज में 154 के स्ट्राइक रेट से 117 रन बनाए। उन्होंने टी20 लीग के 15वें सीजन में लगभग 500 रन बनाए थे और गुजरात टाइटंस को चैंपियन भी बनाया था।