हार्दिक पांड्या की अगुवाई में टीम इंडिया ने आयरलैंड को टी20 सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया. दूसरे मुकाबले में उमरान मलिक की धारदार गेंदबाजी से भारतीय टीम ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की. मैच के बाद पंड्या ने एमएस धोनी की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए उमरान मलिक को ‘स्पेशल गिफ्ट‘ दिया.
हार्दिक पांड्या महान कप्तान एमएस धोनी के नक्शे कदम चल रहे हैं वह पहले भी बता चुके हैं कि उन्होंने कप्तानी के गुर धोनी की मौजूदगी में सीखे हैं। हार्दिक पांड्या ने मुकाबले में जीत के बाद जो कुछ किया वह तारीफ के काबिल है और सोशल मीडिया पर भी उनकी जमकर तारीफ हो रही है।
हार्दिक पांड्या ने सीरीज में जीत के बाद ट्रॉफी उठाई तो उसे उमरान मलिक के हाथों में सौंपते हुए यह जाहिर किया कि, उमरान मलिक का शानदार प्रदर्शन टीम के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा। उमरान इस टीम के सबसे युवा सदस्य है। उन्हें आयलैंड के खिलाफ ही सीरीज डेब्यू करने का मौका मिला। उमरान पहले मुकाबले में अपना प्रभाव नहीं छोड पाए थे लेकिन निर्णायक गेम के आखिरी ओवर में उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
हार्दिक पांड्या ने उमरान मलिक की तारीफ करते हुए कहा कि, आयरलैंड टीम को आखिरी ओवर में 17 रन चाहिए थे ऐसे में उन्होंने उमरान पर भरोसा करना सही समझा। उमरान की तेज रफ्तार को देखते हुए हार्दिक पांड्या ने उन्हीं पर दांव लगाया। हार्दिक पांड्या ने कहा कि उमरान के पास जो रफ्तार है उसे देखते हुए 18 रन बनाना बेहद ही मुश्किल था। हार्दिक पांड्या का यह फैसला सही साबित हुआ। पहले तीन गेंदों में 9 रन आने के बावजूद उमरान मलिक ने कोई दवाब महसूस नहीं किया। उन्होंने आखिरी तीन गेंद में आयरलैंड के बल्लेबाजों को सिर्फ 3 रन ही हासिल करने दिए।
हार्दिक पांड्या ने कहा कि आयरलैंड के क्रिकेट प्रशंसक बहुत ही शानदार थे। दिनेश कार्तिक और संजू सैमसन उनके पसंदीदा खिलाड़ी थे वह उनके लिए चीयर्स कर रहे थे। हार्दिक पंड्या ने आयरलैंड के क्रिकेट फैंस को भी धन्यवाद कहा। हार्दिक पांड्या ने कहा, ” यह देखकर अच्छा लगा। दुनिया के इस हिस्से में भी क्रिकेट का अनुभव करना हमारे लिए अच्छा है। हमें उम्मीद है कि हम उनका मनोरंजन कर पाए।” संजू सैमसन ने दूसरे मैच में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई। उन्होंने 42 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के की मदद से 77 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही शतकवीर दीपक हुडा के साथ रिकॉर्ड 176 रनों की साझेदारी भी की।
हार्दिक पंड्या ने दीपक हुडा और उमरान मलिक के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने जिम्मेदारी ली और टीम के लिए बेहतर किया। हुडा ने दूसरे मुकाबले में 104 रनों की पारी खेली। वह भारत की तरफ से टी-20 इंटरनेशनल में शतक लगाने सिर्फ 5वें खिलाड़ी बने।
भारत की मुख्य क्रिकेट टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में इंग्लैंड दौरे पर है। एकमात्र टेस्ट के बाद टीम इंडिया को तीन टी-20 और इतने ही वनडे मैचौं की सीरीज खेलनी है। दीपक हुडा और उमरान मलिक ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है।