आयरलैंड के युवा बल्लेबाज की बल्लेबाजी के कायल हुए हार्दिक पांड्या

Credit@ IRE vs IND

पहले टी-20 मुकाबले में आयरलैंड की युवा खिलाड़ी ने हार्दिक पांड्या को अपनी बल्लेबाजी से बहुत प्रभावित किया पांडे ने उनसे प्रभावित होकर उन्हें एक खास इनाम भी दिया है। इस बल्लेबाज ने इतना शानदार प्रदर्शन किया कि भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर डाली।

भारतीय टीम ने आयरलैंड की टीम को पहले टी20 मुकाबले में 7 विकेट से मात दी है। आयरलैंड की टीम का शानदार प्रदर्शन रहा और कड़ी टक्कर देने का पूरा प्रयास किया। आयरलैंड के एक युवा बल्लेबाज ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी की और टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या का दिल भी जीता।

Credit@ IRE vs IND


आयरलैंड (Ireland) के युवा बल्लेबाज हैरी टेक्‍टर (Harry Tector) इस मैच में जमकर भारतीय गेंदबाजी की धुनाई की। हैरी टेक्‍टर ने 33 गेंद में 64 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस मैच में उन्होंने 193.93 की स्ट्राइक रेट से 6 चौके और तीन छक्के जड़े। मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने हैरी टेक्‍टर (Harry Tector) की जमकर तारीफ की। हार्दिक पांड्या उनकी अच्छी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए।


हार्दिक पांड्या ने दिया खास इनाम

Credit@ IRE vs IND



हैरी टेक्‍टर कि इस शानदार पारी की बदौलत हार्दिक पांड्या इतने अधिक प्रभावित हुए की उन्होंने अपना बैट गिफ्ट किया हैरी टेक्टर को गिफ्ट कर दिया। हार्दिक ने मैच के बाद हैरी टेक्‍टर के बारे में बात करते हुए कहा,

हैरी टेक्‍टर ने कुछ शानदार शॉट खेले, और जाहिर है, वह महज 22 साल का है, मैंने उसे एक बैट भी दिया है। उम्मीद है, शायद वह कुछ और छक्के लगा सके और शायद IPL कॉन्ट्रैक्ट ले मेरी ओर से उसे शुभकामनाएं। बस उसे खुद की देखभाल करनी होगी उसे सही मार्गदर्शन की जरूरत है। अगर उसने खुद को मोटिवेट रखा तो मुझे यकीन है कि वह सिर्फ IPL नहीं बल्कि दुनिया की हर लीग खेलेगा।’


हैरी टेक्‍टर (Harry Tector) के लिए ये पारी काफी खास रही। ये हैरी टेक्‍टर की इंटरनेशनल टी20 में सबसे बड़ी पारी भी बन गई। इस पारी से पहले उनका इंटरनेशनल टी20 में बेस्ट स्कोर 60 रन था। वहीं हैरी टेक्‍टर आयरलैंड (Ireland) के लिए 33 इंटरनेशनल टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें ये उनका तीसरा अर्धशतक था।

Credit@ IRE vs IND

10वें ओवर में हैरी टेक्टर ने भुवनेश्वर कुमार के ओवर में चौका और छक्का लगाया। ओवर में 14 रन बने। इस बीच 11वां ओवर चहल ने डाला। उन्होंने 4 रन दिए। 3 ओवर में चहल ने 11 रन देकर एक विकेट लिया। टेक्टर ने 30 गेंद पर अर्धशतक पूरा किया। 5 चौके और 2 छक्के लगाए। यह उनका टी20 इंटरनेशनल का तीसरा अर्धशतक है। टेक्टर ने अपना अर्धशतक लगाते हुए टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया। 12वें ओवर में आवेश खान ने 17 रन दिए। टेक्टर ने एक चौका और एक छक्का लगाया। वे 33 गेंद पर 64 रन बनाकर नाबाद रहे।