मैच के दौरान अभद्र शब्दों का उपयोग करने के वजह से कैथरीन ब्रंट के खिलाफ आईसीसी ने लिया बड़ा एक्शन

 

CWG 2022

भारतीय महिला क्रिकेट टीम बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में अपनी शानदार लय में चल रही हैं। ग्रुप स्टेज में धाकड़ प्रदर्शन करने के बाद टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में मेज़बान टीम इंग्लैंड को रोमांचक मुकाबले में 4 रनों से शिकस्त दी। भारतीय टीम का यह मुकाबला लगभग बराबरी का रहा। इस मुकाबले में जीत के बाद भारतीय टीम गोल्ड मेडल से एक कदम की दूरी पर है। वहीं सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड महिला टीम को मिली हार के बाद एक और बड़ा झटका लगा है। कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) के खिलाफ ICC ने कार्यवाही की हैं।

CWG 2022

भारतीय महिला टीम की बल्लेबाजी के दौरान उनकी पारी के 17वें ओवर में दीप्ति शर्मा का कैच ड्रॉप हो गया था। उस समय कैथरीन ब्रंट की द्वारा साथी खिलाड़ी के साथ गाली गलौज की गई। कैथरीन ब्रंट (Katherine Brunt) के द्वारा किए गए अनुचित शब्दों का इस्तेमाल उनके लिए परेशानी की वजह बन गया। गलत शब्दों का प्रयोग करने की वजह से ही ICC ने कैथरीन के खिलाफ कार्यवाही की।

CWG 2022

ICC कोड ऑफ़ कंडक्ट का उल्लंघन करने की वजह से उन्हें एक डीमेरिट पॉइंट भी दिया गया है। खिलाड़ी ICC कोड ऑफ़ कंडक्ट आर्टिकल 2.3 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया है। उसके बाद कैथरीन ने अपनी गलती को कबूला था जिसकी वजह से औपचारिक सुनवाई की दरकार नहीं हुई। इसी के साथ इंग्लैंड की इस खिलाड़ी को यह एक ही साल में दूसरी बार डिमेरिट पॉइंट दिया गया है। दो बार इस गलती को दोहराने की वजह से खिलाड़ी को सावधानीपूर्वक चलना होगा।

CWG 2022

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मैच में टॉस जीतकर इंग्लैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था। स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने मिलकर भारतीय टीम को बेहतरीन शुरुआत करवाई। ग़ौरतलब है कि उसके बाद टीम की पारी लड़खड़ा गई। लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय टीम ने सधी हुई गेंदबाजी करके 5 विकेट के नुकसान पर स्कोरबोर्ड पर 164 रन लगाने में कामयाबी हासिल की।

लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी इंग्लैंड टीम की बदनसीबी रही कि वह सिर्फ 4 रन से मैच हार गयी। निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन ही बना पाई। दोनों टीमों के बीच एक टक्कर का मुकाबला देखने को मिला। बहरहाल, कॉमनवेल्थ गेम्स का क्रिकेट में फ़ाइनल मुकाबला अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा।