ICC ने जारी की क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट की रैंकिंग, इस भारतीय ने बनाई टॉप-10 में पहली बार जगह

Credit@ICC


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खत्म हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद ICC ने टी20 की नई रैंकिंग जारी की हैं। इस सीरीज के बाद ये बात तो तय थी कि भारतीय खिलाड़ियों का रैंकिंग में दबदबा रहेगा। ऐसा ही कुछ देखने को मिला है जहां कई भारतीय खिलाड़ियों की रैंकिंग में बहुत बड़ा अंतर आया है।

Credit@ICC

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चली 5 टी-20 मुकाबलों की सीरीज में दिनेश कार्तिक का शानदार प्रदर्शन, उनकी ICC रैंकिंग में उछाल का बेहतरीन कारण बना। हाल ही में ICC के द्वारा जारी की गई T20 रैंकिंग में दिनेश कार्तिक ने 108 पायदान की बड़ी छलांग लगाते हुए काफी आगे निकल गए हैं। दिनेश कार्तिक आईसीसी की रैंकिंग में 87वे स्थान पर पहुंच गए। ईशान किशन ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए टी-20 के टॉप 10 बल्लेबाजों में अपना रिकॉर्ड दर्ज करवाया है। बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली 10वें पायदान पर बरकरार हैं।

Credit@ICC
Credit@ICC

लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले अनुभवी दिनेश कार्तिक हाल में अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत ताजा जारी ICC टी20 बल्लेबाजी रैंकिंग में 108 पायदान की बड़ी छलांग लगाकर 87वें स्थान पर पहुंच गये हैं, जबकि युवा सलामी बल्लेबाज इशान किशन शीर्ष 10 में जगह बनाने में सफल रहे। किशन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला में दो अर्धशतक जड़े थे और उन्होंने 41 के औसत से कुल 206 रन बनाये थे। इस फॉर्म की बदौलत बायें हाथ के क्रिकेटर को बल्लेबाजों की ताजा जारी टी20 रैंकिंग में 1 पायदान के फायदा हुआ और वह छठे स्थान पर पहुंच गये हैं।

Credit@ICC
Credit@ICC


दिनेश कार्तिक ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज में काफी आक्रामक पारियां खेली। IPL के 15वें सत्र से ही वह अपनी शानदार परफॉर्मेंस दिखा रहे हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम T20 बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान बनाए हुए है। टॉप 10 की लिस्ट में ईशान किशन एकमात्र भारतीय बल्लेबाज है।


गेंदबाजों की टी20 रैंकिंग में युजवेंद्र चहल ने सबसे लंबी छलांग लगाई है। इस भारतीय स्पिनर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला के दौरान छह विकेट की बदौलत तीन पायदान के फायदे से 23वां स्थान हासिल किया है। जोश हेजलवुड टी20 गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बरकरार हैं। अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर) और श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसारंगा (छठे) दोनों एक एक पायदान के फायदे से शीर्ष 10 में पहुंच गये।

रवींद्र जडेजा ने 385 रेटिंग अंक से टेस्ट ऑलराउंडर सूची में अपना शीर्ष स्थान कायम रखा है। इस सूची में दूसरे स्थान पर बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन 346 रेटिंग अंक के साथ हैं।

कोहली टेस्ट रैंकिंग में 10वें स्थान पर बरकरार

Credit@ BCCI

पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (742) टेस्ट बल्लेबाजों की सूची में 10वें स्थान पर बने हुए हैं जबकि अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (850) और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (830) गेंदबाजों की सूची में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज केमार रोच भी बांग्लादेश के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बूते गेंदबाजों की सूची में चार पायदान के फायदे से आठवें स्थान पर पहुंच गये हैं। आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस टेस्ट गेंदबाजों की सूची में 901 रेटिंग अंक से शीर्ष पर हैं।