वर्ल्ड कप सुपर लीग पॉइंट टेबल में भारतीय टीम सातवें स्थान पर

जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज भारतीय टीम ने जीत के साथ किया। भारत को इसके बाद एशिया कप और फिर वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है। वहीं साल 2023 यानी अगले साल का वर्ल्ड कप भारत में ही खेला जाना है। जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी। हिस्सा लेने वाली टीमों में से टॉप 8 टीमों की एंट्री डायरेक्ट की जाएगी जबकि आखिरी के 2 स्थानों के लिए 5 टीमे आपस में टकराएगी।

भारतीय टीम सातवें पायदान पर

टीम इंडिया

भारतीय टीम ने ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग की पॉइंट टेबल में मौजूदा समय में सातवें पायदान पर अपना स्थान बनाया हुआ है। भारतीय टीम के खाते में कुल 89 अंक हैं। ICC वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत भारत ने कुल 13 मैच खेले हैं, जिनमें 9 मैचों में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है और 4 मैच ऐसे रहे जिनमें भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा।भारत अगले साल वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। ऐसे में भारतीय टीम को लगातार बेहतरीन प्रदर्शन की आवश्यकता है।

इंग्लैंड और बांग्लादेश का शीर्ष पर कब्जा

ENG vs IND 2nd ODI

क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग में टॉप पर इंग्लैंड टीम में अपनी जगह बनाई हुई है। इंग्लैंड टीम के द्वारा खेले गए कुल 18 मुकाबलों में उसको 12 मुकाबलों में जीत और पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड टीम ने अपने खाते में 125 अंक जुटाए हुए हैं।


वर्ल्ड कप 2023 के लिए 13 टीमों के बीच चल रहे इस जंग में इंग्लैंड की टीम सबसे आगे है। वहीं बांग्लादेश के अंक भी दूसरे टीमों के मुकाबले काफी बेहतर है। बांग्लादेश ने 18 मुकाबलों में 12 जीत हासिल की है उसके खाते में 120 अंक हैं। पाकिस्तान टीम ने दमदार एंट्री करते हुए टॉप 3 में अपनी जगह बना ली है। पाकिस्तान की यह एंट्री नीदरलैंड को पहले वनडे में 16 रनों से हराकर प्राप्त हुई है। वहीं श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की टीम इस समय टॉप 8 से बाहर हैं।

ऐसे मिलता है टीमों को नंबर

Credit@ICC



हर टीम को आईसीसी वर्ल्ड कप सुपर लीग के तहत 8 सीरीज खेलनी है। इसमें 4 सीरीज टीम अपने घरेलू मैदान और 4 विदेश में जाकर खेलेगी। इसके तहत टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी होगी। जिसमें जीतने वाली टीम को 10 प्वाइंट मिलेगी, जबकि हार झेलने वाली टीम को कोई भी प्वाइंट नहीं दिया जाएगा। वहीं टाई होने पर दोनों टीमों में 5-5 अंक बराबर बांट दिए जाएंगे।


कौनसी टीम हैं किस नंबर पर


1 इंग्लैंड
2 बांग्लादेश
3 पाकिस्तान 
4 अफगानिस्तान
5 न्यूजीलैंड 
6 वेस्टइंडीज 
7 इंडिया 
8 ऑस्ट्रेलिया 
9 आयरलैंड 
10 श्रीलंका 
11 दक्षिण अफ्रीका 
12 जिम्बाब्वे 
13 नीदरलैंड्स 


MyFinal11 Pro Fantasy Guide