ICC T20 Rankings: एशिया कप में जबरदस्त प्रदर्शन का मोहम्मद रिजवान को हुआ फायदा, ICC रैंकिंग में पहुंचे पहले स्थान पर

मोहम्मद रिजवान

ICC T20 Rankings में एक बड़ा उलटफेर हुआ। लंबे समय से नंबर वन पर काबिज़ बाबर आजम की जगह उनके साथी मोहम्मद रिजवान T20 क्रिकेट में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर हैं।

ICC T20 Rankings में एक बड़े बदलाव का नतीजा यह हुआ कि पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के नंबर वन के पायदान से फिसल गए उनकी जगह उन्हें की टीम के ओपनर मोहम्मद रिजवान ने यह जगह ली है।
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने T20 क्रिकेट में नया रिकॉर्ड बनाते हुए नंबर 1 पर अपना कब्जा जमाया। भारतीय टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव नंबर 3 से फिसलकर 4
पर पहुंच गए।

मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद रिजवान का एशिया कप में भारत और हांगकांग के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। उनके लाजवाब प्रदर्शन की बदौलत उनकी आईसीसी T20 रैंकिंग में उछाल आया। रिजवान के खाते में इस समय 815 रेटिंग प्वाइंट्स हैं, जबकि बाबर आजम के खाते में 794 रेटिंग प्वाइंट्स हैं। 792 अंकों के साथ साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मार्क्रम तीसरे पायदान पर हैं, जबकि 775 अंकों के साथ सूर्यकुमार यादव चौथे स्थान पर हैं।

1. मोहम्मद रिजवान 815

2. बाबर आजम 794

3. एडन मार्क्रम 792

4. सूर्यकुमार यादव 775

रोहित शर्मा

श्रीलंका के खिलाफ 72 रनों की पारी खेलने वाले रोहित शर्मा 17वें से 14वें पायदान पर पहुंच गए हैं। टॉप 10 रैंकिंग में सिर्फ भारत की तरफ से सूर्यकुमार यादव ही हैं। उनके बाद रोहित शर्मा और ईशान किशन का नाम शामिल है, लेकिन ये दोनों खिलाड़ी टॉप 20 में हैं। ODI क्रिकेट में बाबर आजम नंबर एक पर कायम हैं, जबकि जो रूट टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन की कुर्सी संभाले हुए हैं।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.