ICC Women T20I Rankings: रेणुका सिंह की लंबी छलांग पहुंची 13वे स्थान पर, दीप्ति शर्मा सातवें स्थान पर बरकरार

 

रेणुका सिंह

पिछले हफ्ते चेस्टर ली स्ट्रीट में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इस दौरान रेणुका सिंह के किफायती गेंदबाजी देखने को मिली उन्होंने
4 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए रेणुका के 612 रेटिंग अंक हैं।

दीप्ति शर्मा

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के द्वारा मंगलवार को जारी की गई महिला T20 रैंकिंग में भारतीय तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ने लंबी छलांग लगाई है। वह पांच पायदान की छलांग लगाते हुए गेंदबाजों की लिस्ट में 13वें स्थान पर पहुंच गई हैं जबकि स्पिनर दीप्ति शर्मा सातवें स्थान पर बरकरार हैं। पिछले हफ्ते चेस्टर ली स्ट्रीट में पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में इंग्लैंड के खिलाफ मैच के दौरान रेणुका सिंह ने काफी किफायती गेंदबाजी की।

हालांकि भारत को हार का सामना करना पड़ा लेकिन रेणुका सिंह ने 4 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए। रेणुका के 612 रेटिंग अंक हैं। बात की जाए तो 10 की तो दीप्ति एकमात्र भारतीय गेंदबाज इस सूची में शामिल है, जबकि आलराउंडर की सूची में भी वह चौथे स्थान पर बरकरार हैं।

बल्लेबाजी क्रम में वह सूची में 3 पायदान ऊपर 33वें और विकेटकीपर बल्लेबाज रिचा घोष 4 पायदान ऊपर स्थान बनाते हुए 75वें नंबर पर पहुंच गई। बल्लेबाजी रैंकिंग में स्मृति मंधाना (710 अंक) चौथे स्थान के साथ सर्वोच्च रैंकिंग वाली भारतीय खिलाड़ी हैं जबकि शेफाली वर्मा (686) और जेमिमा रोड्रिग्स (624) ने क्रमशः छठा और दसवां स्थान बनाया हुआ है।


इंग्लैंड की आलराउंडर सारा ग्लेन भारत के खिलाफ पहले मैच के दौरान शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हीं के देश की खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन के करीब पहुंच गई हैं। सारा करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग की बराबरी करते हुए दूसरे स्थान पर हैं और बाएं हाथ की स्पिनर सोफी से सिर्फ 13 रेटिंग अंक पीछे हैं।

CWG 2022

इंग्लैंड की बल्लेबाज सोफिया डंकले और एलिस कैप्सी की रैंकिंग में भी पहले मैच के बाद सुधार हुआ है। सोफिया 44 गेंद में नाबाद 61 रनों की पारी से 13 पायदान ऊपर 44वें स्थान पर पहुंच गई जबकि एलिस 20 गेंद में नाबाद 32 रन की पारी खेलकर 12 पायदान के फायदे से 52वें स्थान पर हैं। फ्रेया डेविस को नौ स्थान का फायदा हुआ है और वह गेंदबाजों की सूची में 59वें स्थान पर है।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.