ICC WTC की प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो 84 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम अंक तालिका में सबसे ऊपर है ऑस्ट्रेलिया का जीत प्रतिशत भी 77.78 है, जो सबसे ज्यादा है।
ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका टीम को दो मैचों की टेस्ट सीरीज में मात देते हुए 10 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) में अपनी पकड़ को और अधिक मजबूत बना लिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम की पोजीशन ने काफी मजबूती हासिल कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा दी है। ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में पहले स्थान पर बनी हुई है। ऑस्ट्रेलिया की इस जीत के बाद इंडिया कौन से पायदान पर पहुंची,आइए देखते हैं
WTC Points Table: टॉप पर बरकरार है ऑस्ट्रेलिया
गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया। श्रीलंका टीम को 10 विकेट से इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। दूसरी तरफ इस मुकाबले के बाद ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Points Table) में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया टीम 77.78% of Points के साथ पहले नंबर पर बरकरार है।
ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका दूसरे पायदान पर है। दोनों के परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स में ज्यादा फर्क नहीं है। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को अफ्रीका से चुनौती मिल सकती है। वहीं भारत फिलहाल तीसरे पायदान पर बना हुआ है। भारत के परसेंटेज ऑफ प्वॉइंट्स 58.38 है। भारत को अगले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 के फाइनल में पहुंचना है, तो बचे हुए अपने सभी टेस्ट मैच जीतने ही होंगे।
मौजूदा पॉइंट्स टेबल में भारत 58.33 पर्सेंटाइल के साथ तीसरे नंबर पर है। पाकिस्तान 52.38 पर्सेंटाइल के साथ चौथे नंबर पर है। ऑस्ट्रेलिया (77.78) पहले और दक्षिण अफ्रीका (71.43) दूसरे नंबर पर है। यहां हम जानेंगे कि जुलाई 2022 में होने वाले टेस्ट मैच के नतीजों का भारतीय टीम पर क्या फर्क पड़ सकता है।
एजबेस्टन टेस्ट जीतने पर भारत का 62 और इंग्लैंड का 27 पर्सेंटाइल होगा। इंग्लैंड के जीतने पर भारत का 53 पर्सेंटाइल रह जाएगा। मैच ड्रॉ होने पर भारत का 56 पर्सेंटाइल रहेगा और वह तीसरे नंबर पर बना रहेगा।
हालांकि, श्रीलंका यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक और पाकिस्तान के खिलाफ दोनों टेस्ट मैच जीतने में सफल रहता है और भारत इंग्लैंड से हार जाता है तो टीम इंडिया चौथे नंबर पर खिसक जाएगी। श्रीलंका 63 पर्सेंटाइल के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा।
श्रीलंका अभी 47.62 पर्सेंटाइल के साथ छठे नंबर पर है। वेस्टइंडीज 50 पर्सेंटाइल के साथ पांचवें नंबर पर है। इसी तरह यदि पाकिस्तान दोनों टेस्ट मैच जीत जाता है और ऑस्ट्रेलिया श्रीलंका को हरा देता है तब भी भारत चौथे नंबर पर खिसक जाएगा। वहीं पाकिस्तान 63 पर्सेंटाइल के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा।
ऐसे में भारत के लिए एजबेस्टन जीतना काफी महत्वपूर्ण हो जाता है। हालांकि, अगर इंग्लैंड एजबेस्टन में पांचवां टेस्ट जीत जाता है, तब भी उसे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ क्लीन स्वीप और पाकिस्तान को हराना होगा। इसके बावजूद उसका 50 पर्सेंटाइल तक ही पहुंच पाएगा। यह आंकड़ा उसके क्वालिफाई करने के लिए पर्याप्त नहीं हो सकता है।
टीम की रैंकिंग परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स के हिसाब से तय होती है। जीत के लिए 12 पॉइंट्स, टाई मैच के लिए छह पॉइंट्स, ड्रॉ मैच के लिए चार पॉइंट्स और हार के लिए कोई पॉइंट नहीं मिलता। जबकि जीतने वाली टीम को 100 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स, टाई पर 50 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स, ड्रॉ पर 33.33 परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स और हारने पर 0 परसेंटेज मिलता है।