PAK vs ENG: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में खिलाड़ी ब्लैक आर्मबैंड के साथ मैदान में दिखाई दिए

इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ी मैदान में ब्लैक आर्मबैंड
के साथ मैदान में दिखाई दिए। दरअसल इस ब्लैक आर्मबैंड के पीछे का मकसद खिलाड़ियों के द्वारा
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के लिए सम्मान प्रकट करना है।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले के लिए आज कराची के नेशनल स्टेडियम में दोनों टीमें एक दूसरे के आमने सामने आई। इंग्लैंड की टीम के द्वारा टॉस जीतकर पाकिस्तान की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया गया। जोस बटलर के चोटिल होने के बाद इंग्लैंड टीम की कमान मोइन अली के हाथों में है। इस दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ी ब्लैक आर्मबैंड पहनकर भी मैदान पर उतरे। इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के सम्मान में ब्लैक आर्मबैंड पहना है। 96 वर्षीय महारानी का 8 सितंबर को निधन हो गया था।

इसी के साथ पाकिस्तान टीम का भी एक अलग अंदाज देखने को मिला। टी-20 सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम एक स्पेशल जर्सी पहनकर मैदान पर उतरी है। इस जर्सी को पहनने के पीछे पाकिस्तान टीम के द्वारा एक खास मकसद बताया है। दरअसल गत दिनों से पाकिस्तान में बाढ़ ने अपना कहर ढाया हुआ है। इस तबाही को लेकर जागरूकता बढ़ाने के लिए पाकिस्तान की टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I मैच में एक विशेष जर्सी पहनकर उतरी है। T20I से होने वाली कमाई को पीएम के बाढ़ राहत कोष में दान किया जाएगा।

इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी शान मसूद अपना डेब्यू कर रहे हैं दूसरी तरफ टीम मैनेजमेंट के द्वारा मोहम्मद रिजवान को आराम नहीं दिया गया है। मोहम्मद रिजवान, कप्तान बाबर आजम के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान में उतरे हैं।इंग्लैंड के लिए बेन डकेट, ल्यूक वुड और रिचार्ड ग्लीसन को प्लेइंग शामिल किया गया है।


पहले T20I के लिए पाकिस्तान और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन:

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हैदर अली, शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, उस्मान कादिर, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहनवाज दहानी

इंग्लैंड: एलेक्स हेल्स, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), डेविड मालन, बेन डकेट, हैरी ब्रुक, मोइन अली (कप्तान), सैम कुरेन, डेविड विली, ल्यूक वुड, आदिल राशिद, रिचर्ड ग्लीसन।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.