भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का फाइनल मुकाबला आज यानि कि 7 अगस्त को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाना है। दोनों टीमें गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए एक दूसरे को कांटे की टक्कर देने वाली है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का फाइनल मुकाबला आज यानि कि 7 अगस्त को बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जाना है। दोनों टीमें गोल्ड मेडल हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम ने इंग्लैंड टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में 4 रनों से शिकस्त दी है।
हालांकि यह मामला बेहद करीबी रहा है ऐसे में आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम को बेहतरीन प्रदर्शन करने की आवश्यकता है। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 5 विकेट से रौंदा। भारतीय समयानुसार गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबला रात 9 बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा। आइए इस बड़े मुकाबले से पहले दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं-
गोल्ड की राह टेढ़ी खीर :
भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल करना कोई आसान काम नहीं है। दोनों टीमों के रिकॉर्ड को देखा जाए तो भारतीय टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच अभी तक कुल 24 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें 6 ही बार टीम इंडिया जीत दर्ज कर पाई है, वहीं 17 बार कंगारुओं ने भारत को शिकस्त दी है। भारत का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ Win/Loss 0.352 का है जो काफी निराश करने वाला है।
IND W vs AUS W हेड टू हेड रिकॉर्ड
मैच -24
भारत की जीत – 6
ऑस्ट्रेलिया की जीत – 17
कोई परिणाम नहीं – 1
CWG 2022 का आगाज भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले से ही हुआ था। पहले मुकाबले में भारतीय टीम का सामना आस्ट्रेलिया टीम से हुआ जिसमे भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने हारी हुई बाजी पलटते हुए भारत को 3 विकेट से पटखनी दी थी। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर के अर्धशतक की मदद से 154 रन बनाए थे। इस स्कोर का पीछा करते हुए कंगारू टीम ने 49 रन पर अपने 5 विकेट होने के बाद भी जीत हासिल कर ली थी। एशले गार्डनर ने 52 रन की धमाकेदार पारी खेल भारत के मुंह से जीत छीन ली थी।
टूर्नामेंट का आगाज भले ही आस्ट्रेलिया की जीत के साथ हुआ हो लेकिन भारतीय टीम का प्रदर्शन भी बेहतरीन रहा है। भारतीय टीम बुलंद हौसलों के साथ मैदान में उतरे तो गोल्ड पर कब्जा जमा सकती है।