पहले बल्लेबाजी करने मैदान में उतरी पाकिस्तानी टीम ने भारतीय टीम के सामने 18 ओवर में 100 रनों का लक्ष्य रखा। स्मृति मंधाना की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने इस स्कोर को 11.4 ओवर में ही हासिल कर लिया।
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के (ग्रुप ए) मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान के बीच मुकाबले में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में पहली जीत हासिल की। बारिश की वजह से मुकाबले में रुकावट रही। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 18 ओवर में 100 रनों का लक्ष्य रखा था। स्मृति मंधाना की तूफानी अर्धशतकीय पारी के दम पर भारत ने इस स्कोर को 11.4 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की यह ग्रुप ए में पहली जीत है, वहीं पाकिस्तान लगातार दूसरा मैच हारकर बाहर हो गई है। ग्रुप में भारत +1.520 नेट रन रेट के साथ बारबाडोस और ऑस्ट्रेलिया से ऊपर है।
भारत और पाकिस्तान के बीच से मुकाबले के दौरान बारिश की वजह से 45 मिनट की देरी हुई। जिसकी वजह से मैच को घटाकर 18 -18 ओवर का कर दिया गया। भारतीय गेंदबाजों ने पावरप्ले में धुआंधार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान की टीम को 18 ओवर में 99 रनों पर ही समेट दिया। पाकिस्तान के लिये मुनीबा अली 32 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं। उनके अलावा आलिया रियाज ने 18 और कप्तान बिस्माह मरूफ ने 17 रन का योगदान दिया।
भारतीय गेंदबाजों में स्नेह राणा ने चार ओवर में 15 रन और राधा यादव ने तीन ओवर में 18 रन देकर दो-दो विकेट हासिल करने में कामयाब रही। रेणुका सिंह अपना स्वप्निल स्पैल डाला, उन्होंने मेडन ओवर से शुरूआत की जो टी20 प्रारूप में दुर्लभ होता है। उन्होंने 4 ओवर में एक मेडन से 20 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। राणा ने मुनीबा और मरूफ के विकेट चटकाए।
मैदान में लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की तरफ से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की सलामी जोड़ी ने आक्रामक शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 61 रन जुटाए।
6ठे ओवर की 5वीं गेंद पर तुबा हसन ने शेफाली वर्मा को 16 के निजी स्कोर पर आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। यह भारत के लिए पहला झटका था।
सब्भिनेनी मेघना, स्मृति मंधाना का साथ देने मैदान में आई और 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। मंधाना ने टी20 करियर का 15वां अर्धशतक 34 गेंदों पर पूरा किया। भारत को दूसरा झटका मेघना के रूप में 94 के स्कोर पर लगा। अंत में मंधाना ने चौका लगाकर टीम को 11.4 ओवर में ही जीत दिला दी। मंधाना ने 42 गेंदों पर 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 63 रनों की नाबाद पारी खेली।