इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट की जीत के साथ ही भारत पहुंचा आईसीसी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर

ICC ODI Rankings में इंग्लैंड पर जीत के साथ भारत ने पाकिस्तान को पीछे छोड़ा, फिर हासिल किया तीसरा स्थान

Credit@ ICC

भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर एकतरफा जीत हासिल करते हुए ICC ODI Rankings में फिर से तीसरा स्थान हासिल कर लिया है। इस तरह भारत ने पाकिस्तान को पछाड़ दिया है और एक बार फिर से नंबर 3 की कुर्सी हासिल कर ली है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में 10 विकेट से जीत हासिल की है।

Credit@ ICC

भारतीय टीम ने मंगलवार को द ओवल में इंग्लैंड को करारी शिकस्त देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में जबरदस्त तरीके से जीत दर्ज की। जीत के बाद भारत पाकिस्तान को ICC रैंकिंग में पछाड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गया। इस मैच से पहले भारत 105 अंकों के साथ चौथे स्थान पर था, लेकिन जीत ने उन्हें 108 रेटिंग अंक तक पहुंचा दिया, जिससे पाकिस्तान (106) पीछे रह गया।

Credit@ ENG vs IND

न्यूजीलैंड की टीम 126 रेटिंग पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर बनी हुई है। दूसरे स्थान पर इंग्लैंड ने 122 अंकों के साथ कब्जा जमाया हुआ है। वनडे मुकाबले में भारतीय टीम के नायक जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी रहे। जसप्रीत बुमराह ने 6 तथा मोहम्मद शमी ने 3 विकेट चटकाए। मोहम्मद शमी इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाजों के विकेट लेने में कामयाब रहे। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा ने अपने जलवे दिखाए। बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड की टीम को 110 रनों पर ही समेट दिया। ये वही इंग्लैंड की टीम थी, जिसने नीदरलैंड के खिलाफ एक मैच पहले 498 रन बनाने का कमाल किया था।

eng vs ind 1st odi

रोहित शर्मा ने 58 गेंदों पर शानदार 78 रन बनाते हुए भारतीय टीम को 10 विकेट से जीत दिलाई। वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में जब से रोहित ने नियमित कप्तानी संभाली है, वे अभी तक अजेय रहे हैं। T20 इंटरनेशनल मुकाबले में भी 14 मुकाबलों में से उन्होंने 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है। इंग्लैंड के खिलाफ मिली बड़ी जीत के बाद भारत तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, जबकि पाकिस्तान चौथे नंबर पर खिसक गया है।

Credit@IND vs WI

भारत के पास पाकिस्तान को काफी पीछे छोड़ने का मौका है, क्योंकि इंडिया को लगातार 5 और मैच खेलने हैं। इनमें दो मैच इंग्लैंड के खिलाफ और तीन वनडे मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ आयोजित होने हैं। वहीं, पाकिस्तान की टीम कुछ समय के बाद वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएगी। ऐसे में हाल-फिलहाल में पाकिस्तान के लिए वनडे रैंकिंग में भारत को पीछे छोड़ना आसान नहीं होगा।


Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.