चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज टीम को 59 रन से हराया

IND vs WI T20

भारतीय टीम ने बेहतरीन बल्लेबाजी और सधी हुई गेंदबाजी करते हुए वेस्टइंडीज को चौथे T20 इंटरनेशनल मैच में शनिवार को एक तरफ का 59 रनों से मात देते हुए सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। दोनों टीमों के बीच अगला मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा।

IND vs WI T20

भारत ने अपनी बल्लेबाजी के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद गेंदबाजी का आक्रामक रुख अपनाते हुए
वेस्टइंडीज को चौथे टी-20 इंटरनेशनल मैच में शनिवार को एकतरफा अंदाज में शिकस्त दी। भारत ने वेस्टइंडीज को 59 रनों से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 3-1 की अपराजेय बढ़त बना ली। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम के सामने 192 रनों का स्कोर रखा।

IND vs WI T20

20 ओवर में भारतीय टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 191 रन का स्कोर बनाने के बाद वेस्टइंडीज टीम को 19.1 ओवर में 132 रनों पर समेट दिया। भारत की तरफ से आवेश खान, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई 2-2 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। जबकि अर्शदीप सिंह 12 रन पर 3 विकेट लेकर सबसे सफल रहे। विंडीज की तरफ से कप्तान निकोलस पूरन और रोवमन पॉवेल ने 24-24 रन बनाए।

IND vs WI T20

टॉस जीतकर वेस्टइंडीज टीम के कप्तान निकोलस पूरन ने गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने तेज शुरुआत करते हुए 4.4 ओवर में ही 53 रन ठोक डाले। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने धुआंधार प्रदर्शन करते हुए मात्र 16 गेंदों पर 2 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 33 रन की आतिशी पारी खेली। सूर्यकुमार यादव ने एक चौके और दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाये।


दीपक हुड्डा ने 21 और ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में छह चौकों के सहारे 44 रन, संजू सैमसन ने 23 गेंदों में नाबाद 30 और अक्षर पटेल ने 8 गेंदों में 2 छक्कों के सहारे नाबाद 20 रन बनाये। केवल दिनेश कार्तिक छह रन बनाकर आउट हुए। वेस्टइंडीज की तरफ से ओबेद मकाय और अलजारी जोसफ ने 2-2 दो विकेट लिए।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.