IND vs AUS: नागपुर में भारतीय टीम का इतिहास, 50-50 रहे हैं आंकड़े

नागपुर में भारतीय टीम के द्वारा अब तक चार मुकाबले खेले गए हैं इस दौरान भारतीय टीम के आंकड़ों का प्रतिशत देखा जाए तो 50-50 रहा है।

भारतीय टीम ने यहां अपना पहला मुकाबला 2006 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। बदकिस्मती से भारतीय टीम को उस मुकाबले में 29 रनों से हार मिली थी। नागपुर में पहली बार टी20 मैच खेलेगी ऑस्ट्रेलियाई टीम


भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच 3 मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज का पहला मुकाबला मोहाली में खेला गया। पहले मैच के दौरान भारतीय टीम की खराब शुरुआत के बाद लचर गेंदबाजी देखने को मिली। इस मुकाबले में भारतीय टीम को आखिरी ओवर में चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। सीरीज का दूसरा मुकाबला आज 23 सितंबर को नागपुर में खेला जाएगा। देखने वाली बात यह है कि भारतीय टीम के आंकड़े नागपुर की पिच को लेकर क्या कहते हैं।

भारतीय टीम नागपुर में अब तक कुल 4 मुकाबले खेल चुकी है। इस दौरान टीम का जीत प्रतिशत 50-50 रहा है। ब्लू आर्मी के द्वारा 2006 में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।इसके बाद टीम 2016 में न्यूजीलैंड से भिड़ी। इस मुकाबले में भी भारतीय टीम को मुंह की खानी पड़ी, और कीवी को 47 रनों से जीत नसीब हुई।

नागपुर में भारतीय टीम की तीसरी बार इंग्लिश टीम से आमना-सामना हुआ। इस बार भारतीय टीम ने बाजी पलटते हुए पहली बार यहां 5 विकेट से जीत हासिल की थी। यहां पर भारतीय टीम का चौथा मुकाबला 2019 में बांग्लादेश के साथ हुआ था। इस मुकाबले में भी ब्लू आर्मी 30 रन से जीत हासिल करने में कामयाब रही।

इस प्रकार आंकड़ों के हिसाब से हम कह सकते हैं कि भारतीय टीम का नागपुर रिकॉर्ड ठीक-ठाक रहा है ना तो इसे हम बेहतरीन कह सकते हैं और ना ही खराब। यहां अब तक कुल 12 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2016 के कई मुकाबले यहां आयोजित किए गए थे। भारतीय टीम के पक्ष में एक पहलू सही है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार कोई टी20 मुकाबला खेलने के लिए मैदान में उतरेगी।