IND 3rd T20 Playing XI: दूसरे T20 में जीत के बाद भी भारतीय प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं बदलाव, जाने संभावित प्लेइंग इलेवन

India Playing XI 3rd T20: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हैदराबाद में टी20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला खेला जाएगा। भारत ने नागपुर में कमबैक करते हुए सीरीज में जीत दर्ज़ कर 1-1 से बराबरी कर ली है। जीत के बाद भी भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकते है। जानिए क्या हो सकती है भारतीय संभावित प्लेइंग इलेवन।

बारिश की रुकावट के कारण दूसरा T20 8-8 ओवर का निर्धारित हुआ था। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-1 से बराबर कर ली। अक्षर पटेल की सटीक गेंदबाजी और रोहित शर्मा की आक्रामक पारी के दम पर भारत ने जीत दर्ज़ की लेकिन, इस मैच से दोनों टीमों को कोई बड़ा फायदा हुआ होगा, ऐसा लगता नहीं है. बस, इतना जरूर पता लग गया होगा कि अगर टी20 विश्व कप में बारिश के कारण कोई मैच कम ओवर का होता है, तो फिर किस रणनीति के साथ खेलना है।

भारतीय टीम नागपुर टी20 में 2 बदलाव के साथ मैदान में उत्तरी थी। 8-8 ओवर का मैच होने की वजह से अतिरिक्त बल्लेबाज को टीम में शामिल करने के लिए भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया था। वहीं, उमेश यादव की जगह जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया था। हालांकि, ऋषभ पंत को बल्लेबाज़ी का मौका नहीं मिला। आज तीसरा मुकाबला हैदराबाद में खेला जाना है। जहां 20-20 ओवर का पूरा मैच होने की उम्मीद है। ऐसे में दोनों टीम बदलाव के साथ अपनी बेहतरीन प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरेंगी। क्योंकि जो टीम यह मुकाबला जीतेगी, सीरीज उसी के नाम होगी।

भारत के प्लेइंग-XI में हो सकता है बदलाव
वैसे तो कोई भी टीम अपने जीत के संयोजन में बदलाव नहीं करना चाहेगी लेकिन सीमित ओवरों का मुकाबला होने और निर्णायक मैच की वजह से टीम किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहेगी।
इसी वजह से हैदराबाद टी20 में भारतीय टीम अपनी गेंदबाजी को मजबूत करेगी। ऐसे मे पंत को टीम से बाहर कर उनकी जगह भुववनेश्वर कुमार को शामिल किया जा सकता है। भुवनेश्वर दूसरा टी20 नहीं खेले थे।

चहल की फीकी गेंदबाजी:


यूज़वेंद्र चहल की गेंदबाजी का प्रदर्शन भी फीका रहा है। टी-20 में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार चहल इस सीरीज में विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं।
उन्होंने नागपुर टी-20 में एक ही ओवर गेंदबाजी की थी और इसमें 12 रन दिए थे। पहले टी20 में भी चहल की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही थी। उन्होंने 3.2 ओवर में 12 से अधिक की इकोनॉमी से 42 रन दिए थे और वो आखिरी ओवर में एक विकेट ले पाए थे। ऐसे में यूज़वेंद्र चहल के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय टीम मैनेजमेंट आर अश्विन पर विश्वास जता सकता है।

बल्लेबाजी में बदलाव की गुंजाइश नहीं


भारतीय बल्लेबाजी में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल पारी का आगाज करेंगे। तीसरे नंबर पर विराट कोहली और नंबर चार पर सूर्यकुमार बल्लेबाजी करने आएंगे।
अगर पंत तीसरे टी20 में नहीं खेलते हैं तो हार्दिक पांच और कार्तिक 6 नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं। हर्षल तीसरे तेज गेंदबाज होंगे। बुमराह की वापसी से भारत की डेथ ओवर की परेशानी कुछ हद तक कम हो जाएगी।


भारत का संभावित प्लेइंग-XI: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत/भुवनेश्वर कुमार, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल/आर अश्विन.


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.