IND vs AUS 3rd T20I Match Preview: यह दो खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए बने चिंता का विषय

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की T20 सीरीज का निर्णायक मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा। टी-20 मुकाबले में बात है टीम ने कम बैक करते हुए सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। T20 वर्ल्ड कप के लिहाज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली यह सीरीज बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप से पहले 2 गेंदबाजों का प्रदर्शन भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।


भारत और ऑस्ट्रेलिया तीसरे T20 निर्णायक मुकाबले के लिए 25 सितंबर रविवार को एक दूसरे के आमने सामने होंगी। इस मुकाबले के दौरान भारतीय टीम की निगाहें दो प्रमुख गेंदबाजो हर्षल पटेल और युजवेंद्र चहल के प्रदर्शन पर टिकी रहेंगी। पहले मुकाबले के दौरान भारतीय गेंदबाजी का लचर प्रदर्शन देखने को मिला था। हालांकि,भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में कमबैक करते हुए नागपुर में 6 विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज बराबर करली। फिलहाल चिंता का विषय यह है कि भारतीय टीम के गेंदबाज हर्षल पटेल और यूज़वेंद्र चहल का प्रदर्शन क्या रहने वाला है। भारतीय टीम मैनेजमेंट T20 वर्ल्ड कप से पहले इन दोनों को फॉर्म में वापसी करते हुए देखना चाहेगी।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने चोट के बाद वापसी की जो भारतीय टीम के लिए एक सकारात्मक खबर है लेकिन वरिष्ठ तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की खराब फॉर्म चिंता का विषय है।
भुवनेश्वर कुमार का लगातार खराब प्रदर्शन चिंता का कारण बन गया है। पहले एशिया कप और फिर आस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में भी उनकी खराब फॉर्म देखने को मिली जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में उन्हें जगह नहीं दी गई। बारिश की रुकावट के कारण मैच 8ओवरों का रहा और केवल 4 गेंदबाजों की भूमिका ही रही।


दूसरी तरफ बात की जाए हर्षल पटेल की तो उन्हें डेथ ओवरों के लिए स्पेशलिस्ट माना जा रहा था। चोट के बाद वापसी कर रहे हर्षल पटेल में वह आत्मविश्वास दिखाई नहीं दे रहा। लय में लौटने के लिए अभी और मैच खेलने होंगे। फिलहाल हर्षल पटेल की गेंदबाजी काफी महंगी साबित हो रही है।
अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाजी के लिए मशहूर इस तेज गेंदबाज ने वर्तमान सीरीज में 6 ओवरों में 81 रन लुटाए हैं। हर्षल को लेंथ हासिल करने में दिक्कत आ रही है और उन्हें अभी तक एक भी विकेट नहीं मिला है।


भारतीय टीम में बीच के ओवरों में स्पिनरों की गेंदबाजी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है जहां अक्षर पटेल का बेहतरीन प्रदर्शन भारतीय टीम के लिए एक सकारात्मक पहलू है। दूसरी तरफ चहल की खराब फॉर्म चिंता का विषय। इस लेग स्पिनर ने एशिया कप में काफी महंगी गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वही प्रदर्शन बरकरार रहा। बल्लेबाजी में भारतीय शीर्ष क्रम में शामिल रोहित, केएल राहुल और विराट कोहली को अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाने की जरूरत है। सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन भी पिछले कुछ मुकाबलों में फीका नजर आ रहा है लेकिन हार्दिक पांड्या की निरंतरता भी बरकरार है।

लेग स्पिन बन रही भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी:


भारतीय बल्लेबाजों की एक कमजोरी जो सामने आ रही है वह है लेग स्पिन। लेग स्पिनरों के खिलाफ उनका संघर्ष जारी है और एडम जंपा भी उनकी इस कमजोरी का फायदा उठाया। भारतीय टीम में फिनिशर की भूमिका निभा रहे दिनेश कार्तिक को आगे मौका मिल सकता है। रोहित चोटिल रवींद्र जडेजा की जगह लिए गए अक्षर को भी टीम में बनाए रखना चाहेंगे।


भारतीय टीम:

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.