IND vs AUS: इन दो बदलाव के साथ उतरेगी भारतीय टीम, जाने भारतीय संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में होने वाली T20 सीरीज के दूसरे मैच में भारतीय टीम दो बदलाव के साथ मैदान में उतर सकती है। पहले टी-20 में हार के बाद भारतीय टीम 0-1 से पीछे है और अब दूसरा मुकाबला भारतीय टीम के लिए करो या मरो का है। ऐसे में प्लेइंग-XI पर सभी की नजरें रहेंगी।


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 0-1 के पीछे रहने के बाद भारतीय टीम के लिए करो या मरो की स्थिति पैदा हो गई है। भारतीय टीम आज यानी शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए आमने-सामने होगी। इस मुकाबले में भारतीय टीम हर हाल में जीत दर्ज करना चाहेगी। इस मुकाबले में हार के बाद बातें टीम के हाथ से यह सीरीज निकल जाएगी और अगर भारतीय टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करती है तो सीरीज में बराबरी कर लेगी जिसके बाद एक निर्णायक मुकाबले बचेगा। इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय टीम इस मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में बदलाव के साथ उतर सकती हैं।

मोहाली में खेले गए सीरीज के पहले मुकाबले में भारतीय टीम को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। मेहमान टीम ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। नागपुर में आज शाम को होने वाला यह मुकाबला भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका रखता है। भारतीय टीम मोहाली में बढ़त को डिफेंड करने में नाकामयाब रही। एशिया कप में भी गेंदबाजों का लचर प्रदर्शन देखने को मिला था। लगातार निराश कर रही भारतीय गेंदबाजी के कारण गेंदबाजी विभाग में बदलाव की जरूरत लग रही है।

मोहाली में गेंदबाजो का फीका प्रदर्शन

भुनेश्वर कुमार

मोहाली में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 सीरीज के पहले मुकाबले में हार्दिक पांड्या की शानदार 71 रनों की तूफानी पारी और केएल राहुल का अर्धशतक, भारतीय खराब गेंदबाजी के कारण मिट्टी में मिल गया। भारत ने उस मैच में 6 विकेट पर 208 रन बनाए। बल्लेबाजी के हिसाब से बात किया जाए तो भारतीय बल्लेबाजों के ने एक बेहतरीन स्कोर खड़ा किया था। भारतीय गेंदबाज इस बड़े लक्ष्य को भी डिफेंड करने में कामयाब नहीं हो पाए और मेहमान टीम ने मुकाबला 4 गेंद बाकी रहते जीत लिया। अक्षर पटेल ने 3 और पेसर उमेश यादव ने दो विकेट लिए लेकिन अनुभवी पेसर भुवनेश्वर कुमार की गेंदबाजी काफी महंगी साबित हुई। उन्होंने 52 रन लुटाए। वहीं हर्षल पटेल ने भी 49 रन दिए और दोनों को कोई विकेट नहीं मिला।

बुमराह की वापसी

जसप्रीत बुमराह

चोट के कारण काफी लंबे समय तक टीम से बाहर रहे स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह पिछले टी-20 मुकाबले में प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं थे। इस मुकाबले में जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी तय नजर आ रही है। मैच से पहले सूर्यकुमार यादव ने भी ऐसे ही संकेत दिए हैं। पीठ की चोट के कारण जसप्रीत बुमराह एशिया कप-2022 का हिस्सा भी नहीं बन पाए थे। 28 साल के बुमराह अपना आखिरी मैच इसी साल 14 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स के मैदान पर वनडे के तौर पर खेले थे।

हर्षल पटेल या दीपक चाहर..?


चोट के बाद वापसी करने वाले पेसर हर्षल पटेल पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे। ऐसे में उनकी जगह दीपक चाहर को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है। दीपक भी चोट के कारण कुछ वक्त तक टीम से बाहर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती टी-20 में छह दाएं हाथ के बल्लेबाजों को आजमाया था, ऐसे में युजवेंद्र चहल की जगह पक्की लग रही है।


भारत की संभावित (प्लेइंग-XI) – रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल/दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह