India vs Australia 1st T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की T20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज 20 सितंबर को मोहाली से होगा। जिसके लिए भारतीय टीम मोहाली पहुंच चुकी है। इसी दौरान वह सोशल मीडिया पर विराट कोहली का एक वायरल वीडियो देखने को मिल रहा है।
भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ सितंबर से होने वाली तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए मोहाली पहुंच चुकी है। पहला मुकाबला मंगलावर (20 सितंबर) को मोहाली में खेला जाएगा। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने विराट कोहली सहित भारतीय खिलाड़ियों की फोटो साझा की जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। PCA के द्वारा विराट कोहली का एक वीडियो भी साझा किया गया जो क्रिकेट प्रशंसकों को काफी पसंद आ रहा है।
एशिया कप से अपने फॉर्म में वापिस आ चुके विराट कोहली फिलहाल लोगों के चहेते बने हुए हैं। उन्होंने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में 5 मैचों में दो अर्धशतक और एक शतक की बदौलत 276 रन ठोके अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने आखिरी मुकाबले में 61 गेंदों में नाबाद 122 रनों की पारी खेली। इससे उनके करीब तीन साल से शतकों का सूखा भी खत्म हुआ।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जहां शनिवार को अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया तो वहीं टीम इंडिया भी मोहाली पहुंच गई। पंजाब क्रिकेट संघ (PCA) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारतीय खिलाड़ियों के होटल और एयरपोर्ट पहुंचने के वीडियोज और तस्वीरें शेयर की गईं। फोटोज में विराट नए हेयरस्टाइल के साथ बदले हुए लुक में नजर आए तो वहीं हार्दिक और सूर्या कूल अंदाज में दिखे।
इस दौरान अधिकतर खिलाड़ियों ने मास्क भी पहन रखा था। भारत के अधिकतर खिलाड़ी मास्क लगाकर वहां पहुंचे, क्योंकि कोरोना का खतरा अभी भी बना हुआ है और संक्रमित होने पर इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर रहना पड़ सकता है। इस स्थिति में खिलाड़ियों की निजी तैयारी और टीम की तैयारी पर भी असर पड़ेगा। जसप्रीत बुमराह पत्नी संजना के साथ पहुंचे तो वहीं दीपक चाहर-अक्षर पटेल और सूर्या-युजवेंद्र चहल एक साथ दिखे।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टी20 मोहाली में, दूसरा टी20 नागपुर और तीसरा टी20 हैदराबाद में खेला जाएगा।भारत के स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह चोटिल होने की वजह से एशिया कप नहीं खेले थे।अब वह भी फिट होकर टीम में वापसी कर रहे हैं।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया की टीम: सीन एबट, एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, नाथन एलिस, एरॉन फिंच (कप्तान), कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, केन रिचर्डसन,डेनियन सेम्स, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, एडम जंपा।