IND vs ENG 5th Test: रूट-बेयरस्टो ने भारत से जीती बाजी को छीना, द्रविड़ का सपना टूटा

IND vs ENG 5th Test: रूट-बेयरस्टो भारत से जीती बाजी को छीना, द्रविड़ का सपना टूटा

Credit@ENG vs IND

ENG vs IND: इंग्लैंड और भारत के बीच खेला गया पिछले साल शुरू हुई पटौदी ट्रॉफी का स्थगित किया गया आखिरी टेस्ट मैच अंजाम तक पहुंच गया है। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने मुकाबले की शुरुआत से पहले टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Credit@ENG vs IND

 जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के शानदार शतक के बदौलत इंग्लैंड ने भारतीय टीम को एजबेस्टन में 7 विकेट से करारी मात दी। इंग्लैंड ने चौथी पारी में लक्ष्य हासिल करने का नया रिकॉर्ड बनाया। वहीं, भारतीय टीम का 15 साल बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने का सपना टूट गया। बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड की टीम टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में सफल रही।

Credit@ENG vs IND

जो रूट और जॉनी बेयरस्टो के शानदार शतकों की बदौलत इंग्लैंड की टीम ने एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही बेन स्टोक्स की अगुवाई में मेजबान टीम टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ करने में सफल रही। इंग्लैंड ने चौथी पारी में रिकॉर्ड लक्ष्य हासिल करते हुए सिर्फ 3 विकेट के नुकसान पर 378 रन बनाएं। 5वें दिन इंग्लैंड को जीत हासिल करने के 119 रनों की जरूरत थी। रूट-बेयरस्टो की विस्फोटक पारी से इंग्लैंड ने लंच से पहले खेल खत्म कर दिया। चौथी पारी में जो रूट ने नाबाद 142 और जॉनी बेयरस्टो ने 114* रन बनाएं।

Credit@ENG vs IND

 भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले की बारी में टीम इंग्लैंड पर थोड़ा दबाव बनाया लेकिन इंडिया का जीत का सपना अधूरा ही रह गया। इंग्लैंड की आक्रामक पारी के सामने टीम इंडिया ने घुटने टेक दिए। भारतीय टीम ने 15 साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीतने सुनहरा मौका गंवा दिया। इससे पहले साल 2007 में राहुल द्रविड़ की अगुवाई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 1-0 से टेस्ट सीरीज में जीत हासिल की थी। रोहित शर्मा और केएल राहुल के अनुपस्थिति में ऐसा माना जा रहा था कि टीम इंडिया कम से कम टेस्ट ड्रॉ तो कर ही लेगी लेकिन इंग्लैंड के आक्रामक खेल के आगे टीम इंडिया की एक न चली।

Credit@ENG vs IND

इंग्लैंड की टीम ने 145 सालों के इतिहास में 5वीं बार टेस्ट क्रिकेट में 300 या उससे अधिक का लक्ष्य हासिल किया है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टीम ने अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया। इससे पहले उसने 2019 में लीड्स में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 359 रन बनाकर मैच जीता था।

जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट करियर का 12वां शतक ठोका

Credit@ENG vs IND

इंग्लैंड के विस्फोटक खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट करियर का 12वां जड़ा। एजबेस्टन टेस्ट की पहली पारी में भी बेयरस्टो ने टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 106 रनों की पारी खेली। बेयरस्टो इंग्लैंड के केवल तीसरे खिलाड़ी हैं जो भारत के खिलाफ दोनों पारियों शतक जड़ने में सफल रहे हैं।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.