पुजारा ने इंग्लैंड में पांचवां अर्धशतक जड़ा। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने 5वें टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला। चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) खराब फॉर्म से जूझ रहे थे। इस कारण वे टीम इंडिया से बाहर भी हुए। लेकिन 5वें टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद अर्धशतक लगाकर टीम इंडिया को अच्छी स्थिति में पहुंचा दिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने 3 विकेट पर 125 रन बना लिए थे।
पहली पारी में पुजारा सिर्फ 13 रन ही बना सके थे। इस मैदान पर अब तक सिर्फ 4 ही भारतीय खिलाड़ी शतक बना सके हैं। इस मैच से पहले सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने ऐसा किया था। इस मैच में पंत और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़ा।
चेतेश्वर पुजारा भी 3 साल से टेस्ट में शतक नहीं लगा सके हैं। उन्होंने अंतिम शतक जनवरी 2019 में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया था। तब उन्होंने 193 रन की बेहतरीन पारी खेली थी। उसके बाद से 50 पारियों में अब तक तिहरे अंक तक नहीं पहुंच सके हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त हो चुका है। खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में 45 ओवर में 3 विकेट पर 125 रन बना लिए हैं। टीम इंडिया ने अपनी पहली पारी में 416 रन बनाए थे और इंग्लैंड को पहली पारी में 284 रन पर समेट दिया था और 132 रन की बढ़त हासिल की थी। इस लिहाज से टीम इंडिया की दूसरी पारी में अब तक बढ़त 257 रन की हो चुकी है।
चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी की है।चेतेश्वर पुजारा ने दूसरी पारी में भारत के लिए 139 गेंदों पर टेस्ट कैरियर का अपना 33वा अर्धशतक लगाया क्रीज़ पर उनका साथ ऋषभ पंत निभा रहे हैं। दोनों के बीच अब तक 91 गेंदों में 50 रन की नाबाद साझेदारी हो चुकी है। ऋषभ पंत भी 96 गेंदों में 30 रन बनाकर नाबाद है।
इससे पहले भारत ने इंग्लैंड को पहली पारी में 284 रन पर समेट दिया था। तीसरे दिन इंग्लैंड ने पांच विकेट पर 84 रन से आगे खेलना शुरू किया। इसके बाद कप्तान बेन स्टोक्स ने जॉनी बेयरस्टो के साथ छठे विकेट के लिए 66 रन की साझेदारी निभाई।
स्टोक्स 25 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद बेयरस्टो ने सैम बिलिंग्स के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी निभाई। इस बीच बेयरस्टो ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया। यह उनका टेस्ट में लगातार तीसरा शतक रहा। बेयरस्टो को मोहम्मद शमी ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया।
बेयरस्टो 106 रन बना सके। इसके बाद सिराज ने बिलिंग्स, स्टुअर्ट ब्रॉड और मैटी पॉट्स को पवेलियन भेज इंग्लैंड की पारी को समेट दिया। एंडरसन छह रन बनाकर नाबाद रहे। भारत की ओर से सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके। वहीं, बुमराह ने तीन और शमी ने दो विकेट झटके। शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला।
416 रन का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत खराब रही। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड को शुरुआती तीन झटके दिए। उन्होंने एलेक्स लीस (6), जैक क्रॉली (9) और ओली पोप (10) को पवेलियन भेजा। जो रूट ने इसके बाद जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर 34 रन की साझेदारी निभाई।
रूट को मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में पवेलियन भेजा। रूट 67 गेंदों पर 31 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में रूट ने चार चौके लगाए। नाइट वाचमैन जैक लीच शून्य पर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। दूसरे दिन बेयरस्टो 12 रन और कप्तान स्टोक्स बिना खाता खोले नाबाद लौटे थे।
भारत की पहली पारी 416 रन पर सिमट गई। जेम्स एंडरसन ने मोहम्मद सिराज को आउट करके भारतीय पारी खत्म की। सिराज ने छह गेंदों में दो रन बनाए। एंडरसन की गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड ने उनका कैच पकड़ा। वहीं, कप्तान जसप्रीत बुमराह 16 गेंद में 31 रन की नाबाद पारी खेली। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए।