IND vs ENG: ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा का एजबेस्टन में धमाल.. इंग्लैंड गेंदबाजों के छुड़ाए छक्के

Credit@ENG vs IND


इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सात विकेट पर 338 रन बनाने में कामयाब रही। पहले दिन स्टंप के समय रवींद्र जडेजा 83 और मोहम्मद शमी शून्य रन बनाकर क्रीज पर डटे थे। अब भारत की कोशिश दूसरे दिन स्कोर बोर्ड पर कुछ और रन जोड़ने की होगी ताकि मेजबान टीम पर दबाव बनाया जा सके। बारिश के कारण मुकाबले में कुछ रुकावटें आई और मुकाबला पहले दिन 73 ओवर्स का ही हो पाया।

Credit@ENG vs IND


टॉस हारकर मैदान में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 100 रनों के भीतर ही भारतीय टीम ने अपने 5 विकेट खो दिए थे। ऐसे में विकेटकीपर ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए पारी को संभालते हुए 222 रनों की शानदार साझेदारी कर टीम की वापसी कराई। ऋषभ पंत ने आक्रामक पारी खेलते हुए 111 गेंद में 20 चौके और 4 छक्के जड़ते हुए शानदार 146 रन की बदौलत टीम को एक मजबूत मुकाम पर पहुंचाया। रविंद्र जडेजा ने अब तक 163 गेंदों का सामना करते हुए कुल 10 चौके लगाए हैं।



जैक लीच की जमकर धुनाई

Credit@ENG vs IND

चायकाल के बाद ऋषभ पंत और जडेजा ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए इंग्लिश गेंदबाजों के होश उड़ा दिए। ऋषभ पंत ने स्पिन गेंदबाज जैक लीच पर कुछ ज्यादा ही मेहरबानी दिखाते हुए उनकी गेंदों पर ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए।
पंत ने शतक सिर्फ 89 गेंद में पूरा किया जो किसी भारतीय विकेटकीपर का सबसे तेज टेस्ट शतक हैं। शतक लगाने के बाद तो पंत ने और ज्यादा आक्रामक शैली में बैटिंग किया।

Credit@ENG vs IND

पंत के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि वह 150 के आंकड़ों तक नहीं पहुंच पाए। पंत को जो रूट ने जैक क्राउली के हाथों कैच आउट करवाया। पंत के आउट होने के बाद क्रीज पर शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी करने के लिए आए। लेकिन शार्दुल ठाकुर को बेन स्टोक्स ने विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के हाथों कैच आउट करवा कर 1 रन पर ही पवेलियन लौटा दिया।


एंडरसन ने दिए भारतीय टीम को शुरुआती झटके

Credit@ENG vs IND


पहले सेशन में जेम्स एंडरसन ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (17 रन) और चेतेश्वर पुजारा ( 13 रन) को दूसरी स्लिप में जाक क्रॉली के हाथों लपकवाकर इंग्लैंड को सफलता दिलाई। एंडरसन ने जहां पुजारा को उनके करियर में 12वीं बार आउट किया, वहीं गिल को तीसरी बार आउट किया। पुजारा के आउट होने के बाद हनुमा विहारी और विराट कोहली पर बड़ी साझेदारी करने की जिम्मेदारी थी, लेकिन दोनों ही खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए।


हनुमा विहारी मैटी पॉट्स की अंदर आती हुई गेंद पर चकमा खा गए और गेंद पैड पर जा टकराई। विहारी के आउट होने के कुछ देर बाद स्टार बैटर विराट कोहली भी चलते बने। विराट कोहली (11 रन) ऑफ-स्टंप के बाहर जाती गेंद को छोड़ना चाहते थे, लेकिन बॉल बैट का किनारा लेकर विकेट्स पर जा लगी। विराट कोहली इस मुकाबले में भी कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए।
एंडरसन ने श्रेयस अय्यर को भी 15 रन पर चलता किया। जेम्स एंडरसन ने एक शॉर्ट पिच गेंद पर विकेटकीपर सैम बिलिंग्स के हाथों कैच आउट कराया।


बुमराह ने संभाली है भारतीय टीम की बागडोर

Credit@WTC

इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी का कार्यभार जसप्रीत बुमराह के हाथों में सौंपा गया है। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कोविड-19 की चपेट में आने के कारण इस मुकाबले में भाग नहीं ले पाए थे। अगर भारतीय टीम एजबेस्टन टेस्ट मैच में ड्रॉ या जीत हासिल कर लेती है तो वह टेस्ट सीरीज पर कब्जा कर लेगी। भारत ने साल 2007 में राहुल द्रविड़ की कप्तानी में इंग्लैंड में आखिरी बार सीरीज जीती थी।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.