IND vs ENG: भारतीय टीम ने 90 साल के इतिहास में पहली बार बनाए 5 नए रिकॉर्ड

IND vs ENG 5th Test: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की अगुआई में टीम इंडिया 5वें टेस्ट में मजबूत स्थिति में है। इस दौरान टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड भी बनाए।

Credit@ENG vs IND Test

टीम इंडिया (Team India) ने एजबेस्टन टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड पर शिकंजा कस लिया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने पर टीम ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 125 रन बना लिए थे। चौथे दिन भारतीय टीम ने स 350 रन की बढ़त बनाई हुई है। समाचार लिखे जाने तक जडेजा और शमी क्रीज़ पर टिके हुए हैं।

भारतीय टीम ने छठा विकेट ऋषभ पंत के रूप में खोया। पंत 57 रन बनाकर जैक लीच की गेंद पर स्लिप में जो रूट को कैच दे बैठे। भारत के पास अभी 331 रनों की बढ़त है। एजबेस्टन में कभी भी चौथी पारी में 300 के लक्ष्य का पीछा नहीं हुआ है। भारत को 7वां झटका शार्दुल ठाकुर के रूप में लगा है। ठाकुर 4 रन बनाकर मैथ्यू पोट्स की गेंद पर जैक क्राउली को कैच दे बैठे। टीम के पास अभी 343 रनों की बढ़त है। रवींद्र जडेजा के पास अब भारत की बढ़त 400 पार करने की जिम्मेदारी है।

Credit@ENG vs IND

1. पहली पारी में ऋषभ पंत ने शानदार 146 रन और रविंद्र जडेजा ने 104 रन बनाए। उन्होंने आक्रामक पारी खेलते हुए भारत को एक मजबूत स्थिति में पहुंचाया। इससे पहले इस मैदान पर एक मैच में कभी भी भारतीय खिलाडियों ने 2 शतक नहीं लगाए थे। बतौर खिलाड़ी विराट कोहली और सचिन ने इस मुकाबले से पहले शतकीय पारी खेली थी।

2. ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शानदार 222 रनों की साझेदारी की। यह इंग्लैंड में भारत की ओर से छठे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। इससे पहले पंत और राहुल ने के द्वारा 2018 में ओवल में 204 रनों की साझेदारी की गई थी।

Credit@ENG vs IND

3. मुकाबले में कप्तान की भूमिका निभा रहे जसप्रीत बुमराह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में बल्ले से 29 रन बनाए। उन्होंने 4 चौका और 2 छक्का लगाया. यह एक ओवर में सबसे अधिक रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ब्रायन लारा के नाम दर्ज था। ब्रायन लारा ने बल्ले से 28 रन बनाए थे।

4. भारत की पहली पारी में दसवें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए जसप्रीत बुमराह ने नाबाद 31 रन बनाए। इससे पहले 10 नंबर पर कोई भी बल्लेबाज ऐसा करने में कामयाब नहीं रहा। यह इस मैदान पर नंबर-10 पर किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सबसे बड़ा स्कोर है।

Credit@ENG vs IND

5. इंग्लैंड की पहली पारी में सभी 10 विकेट भारतीय तेज गेंदबाजों हासिल किए। मौजूदा 5 मैचों की सीरीज में भारतीय तेज गेंदबाज अब तक 71 विकेट हासिल कर चुके हैं।यह द्विपक्षीय सीरीज में उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन रहा है। इससे पहले तेज गेंदबाजों को कभी भी 61 से अधिक विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं।



MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.