IRE vs IND दूसरे मुकाबले में भी बाधा डाल सकती है बारिश


भारत और आयरलैंड के बीच मंगलवार को दूसरा टी-20 खेला जाएगा। इस मुकाबले में भारत की सीरीज जीत के साथ ही भुवनेश्वर कुमार के पास जसप्रीत बुमराह का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। हार्दिक पांड्या भी इस सीरीज में जीत दर्ज करना चाहेंगे। लेकिन इसमें मौसम अड़चन पैदा कर सकता है। इसके लिए मौसम की मेहरबानी जरूरी है। आइए जानते हैं इस मुकाबले के दौरान मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है और यहां की पिच कौन सी खिलाड़ियों के लिए मददगार हो सकती है।

भारत और आयरलैंड के बीच 2 टी-20 की सीरीज का दूसरा और आखिरी मैच मंगलवार यानी आज 28 जून को खेला जाएगा। पहले टी-20 मुकाबले में बारिश के कारण मैच में खलल पड़ी थी। जिसके कारण मुकाबले को 12-12 ओवर का करना पड़ा था। टीम इंडिया ने बारिश से बाधित पहला टी20 जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की हुई है। अब हार्दिक पांड्या की नजर अपनी कप्तानी में पहली सीरीज को क्लीन स्वीप करने पर होगी। हालांकि, इसके लिए मौसम का साथ मिलना जरूरी है। लेकिन, ऐसा होता नहीं दिख रहा है, क्योंकि डबलिन में बरसात हो सकती है और अगर ऐसा होता है तो हार्दिक पांड्या के क्लीन स्वीप के अरमानों पर पानी फिर सकता है। पिछले मुकाबले में आयरलैंड ने भारत को 109 रन का लक्ष्य दिया था। जिसे भारतीय टीम ने 9.2 ओवर में ही हासिल कर लिया था।

Credit@ire vs ind

डबलीन में आगामी दो-तीन दिन तक बारिश का अनुमान लगाया गया है। इसलिए दूसरे टी-20 मुकाबले में भी बारिश की आशंका पूरी तरह से बनी हुई है। एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक, डबलिन में मंगलवार को 89 फीसदी बारिश की आशंका है। वहीं, दिन भर बादल छाए रहेंगे। बारिश के कारण तापमान भी 11 से 19 डिग्री के बीच बना रहेगा। दूसरा टी20 भारतीय समयानुसार रात 9 बजे से खेला जाएगा। इस वक्त भी डबलिन में बारिश की आशंका जताई गई है। ऐसे में टॉस में देरी हो सकती है।

Credit@ IRE vs IND डबलिन की पिच बल्लेबाजों के लिए बेहतरीन मानी जाती है। पिच में अतिरिक्त उछाल होने के कारण गेंद बल्ले पर सही ढंग से पहुंचती है और हवा में अधिक नमी का फायदा तेज गेंदबाजों को मिलता है।अगर बारिश होती है तो पहले गेंदबाजी करने वाली टीम कंडीशन का ज्यादा फायदा उठा सकती है। पिछले टी20 में भी आयरलैंड ने 12 ओवर में 9 की इकोनॉमी रेट से 108 रन बनाए थे। आयरलैंड के लिए हैरी टेक्टर ने आतिशी अर्धशतक ठोका था। इसके बाद भारत ने भी 9.2 ओवर में जीत का टारगेट हासिल कर लिया था। दूसरे टी20 में भी पिच का मिजाज ऐसा ही रह सकता है।

डबलिन में टीमें रन चेज करना पसंद करती हैं

Credit@ IRE vs IND

डबलिन के मालाहाइड क्रिकेट मैदान पर अब तक कुल 15 टी20 मुकाबले हुए हैं। इसमें से 9 में लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम जीती है जबकि 6 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है। इस मैदान पर तीन मौकों पर टीम ने 200 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं, 10 मौकों पर 150 प्लस का स्कोर बना है। इससे अंदाजा लग जाता है कि पिच बल्लेबाजी के लिए कितनी अच्छी है। ऐसे में अगर बारिश दूसरे टी20 में विलेन नहीं बनती है तो दर्शकों को टी20 का पूरा रोमांच देखने को मिलेगा।