IND vs PAK Asia Cup: पाकिस्तान टीम को लगा एक और करारा झटका, भारत के खिलाफ मैच से तेज गेंदबाज शाहनवाज दहानी बाहर

 

शाहीन अफरीदी

एक-एक करके पाकिस्तानी टीम को झटके लगते जा रहे हैं। पाकिस्तानी टीम के गेंदबाज चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर होते जा रहे हैं। टूर्नामेंट शुरू होने से पहले स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर चोट के कारण बाहर हो गए थे। अब एक और गेंदबाज़ शाहनवाज दहानी  की चोट के बाद  पाकिस्तान के तेज गेंदबाजो की संख्या में कमी हो गई है।

 

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला रविवार को होने वाला है उसे ठीक पहले ही पाकिस्तान को एक झटका और लगा है। इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले ही पाकिस्तान के तेज गेंदबाज  शाहनवाज दहानी बाहर हो गए हैं।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने शनिवार को इसकी जानकारी साझा की। ऐसे में रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले सुपर 4 राउंड में भारत के खिलाफ मैच के दौरान यह खिलाड़ी मुकाबले में शामिल नहीं हो पाएगा। मुकाबले के दौरान पाकिस्तान टीम को 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा था।

शाहनबाज दहानी की चोट को लेकर PCB ने अपने बयान में कहा, ”शाहनवाज दहानी रविवार को भारत के खिलाफ होने वाले एशिया कप सुपर-4 मैच में साइड स्ट्रेन के कारण उपलब्ध नहीं होंगे। शुक्रवार को शारजाह में हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। मेडिकल टीम अगले 48-72 घंटों तक उनकी निगरानी करेगी उनका स्कैन किया जाएगा इसके बाद उन्हें फिर से टीम में शामिल करने पर फैसला होगा।”

मोहम्मद वसीम

इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान को अपने स्टार गेंदबाज शाहीन अफरीदी और मोहम्मद वसीम जूनियर के रूप में झटका लगा था। दोनों ही खिलाड़ी चोट के कारण टीम में शामिल नहीं हो पाए थे। अब दहानी की चोट के बाद तेज गेंदबाजी में टीम के पास विकल्पों की संख्या कम हो गई है। वसीम जूनियर के चोटिल होने के बाद हसन अली को टीम में शामिल किया गया था। भारत के खिलाफ उनके खेलने की संभावना ज्यादा है।

पाकिस्तान ने एशिया कप 2022 के मैच में टीम इंडिया को जीतने के लिए 148 रनों का टारगेट दिया था। इसमें शाहनवाज दहानी ने आखिरी ओवर्स में ताबड़तोड़ बैटिंग की थी। उन्होंने 6 गेंदों की मदद से 16 रन बनाए थे, जिसमें दो लंबे छ्क्के शामिल थे लेकिन गेंदबाजी में वह कमाल नहीं कर पाए और अपने चार ओवर के कोटे में उन्होंने 29 रन दिए। जहां पाकिस्तानी टीम को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी लेकिन पाकिस्तान की तरफ शाहनवाज दहानी (Shahnawaz Dahani) ने कमाल का खेल दिखाया। हांगकांग  के खिलाफ दहानी ने 2 ओवर में 7 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया था।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.