IND vs PAK: रोहित शर्मा और केएल राहुल की खराब फॉर्म से लेकर भारतीय टीम की महंगी गेंदबाजी बन सकती है पाकिस्तान के खिलाफ जीत में रोड़ा

 

भारतीय टीम ग्रुप स्टेज के दोनों मुकाबलों में जीत कर सुपर 4 में पहुंच गई है, वहीं पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 5 विकेट से शिकस्त मिली थी और दूसरी तरफ पाकिस्तान हांगकांग को हराकर सुपर 4 में प्रवेश किया। भारतीय टीम ने भले ही दोनों मुकाबले में जीत दर्ज की है, लेकिन उसे कई क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है।

एशिया कप के लिए भारत और पाकिस्तान टीम आज फिर से सुपर 4 राउंड के मुकाबले में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम अपने पिछले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद सुपर चार में पहुंची है। वहीं दूसरी तरफ पाकिस्तान हांगकांग को मात दे इस मुकाबले में पहुंचा है। आज के इस हाईवोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम को अगर जीत दर्ज करनी है तो अपनी पुरानी कमियों को सुधारना होगा पिछले मुकाबलों के दौरान देखने को मिली।

IPL के बाद चोटिल हुए केएल राहुल करीब ढाई महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूरी बना कर रहे।

ZIM vs IND
लोकेश राहुल

जिंबाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में उन्होंने मैच में वापसी की लेकिन वह अपने बेहतरीन प्रदर्शन में कामयाब नहीं रहे उन्होंने  30 रन की पारी खेली थी फिर भी उन्हें लय हासिल करने का मौका देते हुए कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें एशिया कप की दोनों मैचों के दौरान मौका दिया। लेकिन अभी तक वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए हैं।

 केएल राहुल का फॉर्म में न आना 

ZIM vs IND
लोकेश राहुल

पाकिस्तान के खिलाफ केएल राहुल अपना खाता खोलने में भी कामयाब नहीं हो पाए। दूसरी तरफ हांगकांग खिलाफ 39 गेंदों में 36 रन की धीमी पारी खेली। हांगकांग जैसी टीम के खिलाफ हुई वह क्रीज पर रन बनाने के लिए जूझते हुए नजर आए उनका स्ट्राइक रेट 92.31 का रहा। पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें मौका मिलता है तो उन्हें बड़ी पारी खेलने की आवश्यकता है। उनके पिछले दो मुकाबलों का प्रदर्शन अगर फिर से दोहराया जाता है तो भारतीय टीम की बल्लेबाजी की कड़ी कमजोर पड़ सकती है।

 रोहित शर्मा को बड़ी पारी की जरूरत 

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ 18 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए थे। उनका स्ट्राइक रेट 66.66 का था।  हांगकांग के खिलाफ उन्होंने पारी की शुरुआत तो उनके द्वारा सही तरीके से की गई लेकिन वह बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाए। 13 गेंद पर 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दो चौके और एक छक्का लगाकर आउट हो गए। रोहित लगातार पांचवें टी20 में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। दो मैचों में रोहित सिर्फ 33 रन ही बना सके उन्हें टूर्नामेंट के अहम चरण में अब लंबी पारियां खेलनी होगी।

आवेश खान की महंगी गेंदबाजी

भारतीय टीम के मुख्य गेंदबाज टीम से अनुपस्थित है। ऐसे में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की जगह टीम में भुवनेश्वर कुमार और आवेश खान को उतारा गया है। आवेश खान अपनी गेंदबाजी की बेहतरीन प्रदर्शन को दिखाने में अभी तक कामयाब नहीं हुए है।आवेश अपने करियर के लगातार तीसरे मैच में महंगे साबित हुए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो ओवर में 20 रन दिए थे। उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ दो ओवर में 19 रन दे दिए। तब सिर्फ एक विकेट ले सके। हांगकांग के खिलाफ तो आवेश खान काफी महंगे साबित हुए उन्होंने 53 रन 4 और में ही लुटा दिए उन्हें एक सफलता मिली। आज पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें अगर मैच में जगह हासिल होती है तो उन्हें अपने बेहतरीन प्रदर्शन को सबके सामने लाना ही होगा।

अर्शदीप की धार नहीं दिखी

अर्शदीप सिंह

पंजाब किंग्स के लिए IPL में जबरदस्त गेंदबाजी दिखा चुके अर्शदीप सिंह की गेंद एशिया कप में फीकी पड़ गई है। वह अब तक 12 टी-20 में 12 विकेट ले चुके हैं। पिछले दो मैचों में अर्शदीप काफी महंगे साबित हुए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 8.60 की इकोनॉमी से रन दिए थे। वहीं, हांगकांग के खिलाफ 11 की इकोनॉमी रेट से रन दिए। उन्होंने 2 मैचों में 3 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनकी इकोनॉमी 9.82 की रही है।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.