महामुकाबले से पहले बाबर आजम ने दी अपनी टीम को खास स्पीच, याद दिलाया T20 वर्ल्ड कप का ‘वो मैच’

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया के खिलाफ मुकाबले से पहले बाबर आजम ने अपनी टीम को एक खास स्पीच दी उन्होंने कहा कि पाकिस्तान टीम 2020 वर्ल्ड कप का वह मैच याद रखना है। उन्हें याद रखना है कि हमने कैसी तैयारी की और किस तरह मैदान पर खेले।

आज रविवार का दिन है जो बहुत ही उत्साह और बेसब्री से भरा हुआ है। यह रविवार बहुत ही खास होने वाला है क्योंकि एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होने वाली है, जो विश्व क्रिकेट के दो कट्टर प्रतिद्वंदी टीमें हैं। दुबई में ये ब्लॉकबस्टर मैच होगा, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार है। 10 महीने पहले टी20 विश्व कप 2021 के दौरान दोनों टीमें इस मैदान में एक-दूसरे के आमने-सामने भिड़ी थी।

IND vs PAK

भारत को उस हार का हिसाब चुकता करना है तो पाकिस्तान को जीत दर्ज करने की बेताबी रहेगी। वजह चाहे कोई भी हो लेकिन इस भारत-पाकिस्तान के हाईवोल्टेज मुकाबले के दौरान दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों पर दबाव रहता है। ऐसे में एशिया कप के मैच से पहले पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने अपने अंतिम अभ्यास सत्र में अपनी टीम के सदस्यों को टी20 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत की याद दिलाते हुए दमदार स्पीच दी।


2021 टी20 विश्व कप के दौरान भारतीय टीम को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन उस रोमांचकारी मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने 10 विकेट से मुकाबला जीतकर भारत को शिकस्त दी थी। एक बार फिर से कई क्रिकेट विशेषज्ञ भारत को जीत का प्रबल दावेदार मानकर उस पर अपना दांव लगा चुके हैं लेकिन पाकिस्तान की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता।

पाकिस्तान भी एक मजबूत टीम के रूप में भारत को कांटे की टक्कर देने वाली है। यहां तक कि भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान के अंतिम नेट सत्र से पहले अपनी टीम के सदस्यों से बात करते हुए बाबर ने अपने साथियों से विश्व कप के मैच को याद करने के लिए कहा। बाबर ने कहा कि वो वर्ल्ड मैच याद करो, इस बार भी वैसे ही खेलना है।

PCB द्वारा जारी एक वीडियो में बाबर आजम को ये कहते हुए सुना जा सकता है,

“इस बॉडी लैंग्वेज से खेलना है, जैसे हमलोग खेलते हैं, जैसे हमलोगों ने वर्ल्ड कप मैं खेला था। उस मैच को याद करो, पीछे जाके याद करो। याद करोगे तो सारे चीजें याद आ जाएंगी, वो तैयारी याद आ जाएगी। अच्‍छी तैयारी वही होगी जो आप इधर करते हो, वही उधर जाके करो तो रिजल्ट जरूर आएगा। विश्वास रखो। मैं जानता हूं कि हमारा मैन फास्ट बॉलर नहीं है। वह नहीं है, लेकिन उसकी कमी मेहसूस मत होने देना, विशेष रूप से तेज गेंदबाज आपको सफलता मिले!”



Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.