IND vs PAK: भारतीय टीम के लिए एक खुशखबरी, कोच राहुल द्रविड़ कोविड-19 को मात देकर टीम से जुड़े

महामुकाबले से पहले भारत के लिए आई गुड न्यूज

राहुल द्रविड़

IND vs PAK: राहुल द्रविड़ कोविड-19 को मात देकर टीम से जुड़े, पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले भारत के लिए एक खुशखबरी निकल कर सामने आई है दरअसल भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ कोरोनावायरस महामारी से उबर कर भारतीय टीम के साथ जुड़ गए हैं। 23 अगस्त को जब टीम इंडिया यूएई के लिए रवाना हुई थी तो राहुल द्रविड़ ने भारतीय दल का हिस्सा नहीं थे।

एशिया कप 2022 में टीम इंडिया अपने अभियान का आगाज आज यानि कि 28 अगस्त को चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। भारतीय क्रिकेट और क्रिकेट प्रशंसकों के लिए यह खुशी की खबर है कि भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ टीम के साथ अब जुड़ गए हैं। राहुल द्रविड़ 21 तारीख को कोविड-19 की चपेट में आने के बाद 23 अगस्त को भारतीय टीम के साथ यूएई रवाना होने वाले दल का हिस्सा नहीं बन पाए थे।

ZIM vs IND 2022

हेड कोच के संक्रमित पाए जाने के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वीवीएस लक्ष्मण अंतरिम कोच नियुक्त किया था। राहुल द्रविड़ के टीम से जुड़ने के बाद समझा जा रहा है कि लक्ष्मण वापस स्वदेश लौटेंगे।

ZIM vs IND 2022

क्रिकबज की खबर के अनुसार 27 अगस्त शनिवार को राहुल द्रविड़ के यूएई पहुंचने की उम्मीद थी। द्रविड़ पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान भारतीय ड्रेसिंग रूम का हिस्सा होंगे, वहीं अंतरिम कोच वीवीएस लक्ष्मण स्वदेश के लिए उड़ान भरेंगे। एक सूत्र ने क्रिकबज को यह भी बताया कि लक्ष्मण शनिवार को ही भारत के लिए उड़ान भरेंगे और वह पाकिस्तान के खिलाफ ओपनर मैच में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे।

राहुल द्रविड़

 

23 अगस्त को द्रविड़ के कोविड-19 पॉजिटिव पाए जाने की जानकारी देते हुए BCCI सचिव जय शाह ने प्रेस रिलीज में कहा था, ”टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ एशिया कप 2022 के लिए टीम के यूएई जाने से पहले नियमित परीक्षण में कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। द्रविड़ BCCI की मेडिकल टीम की निगरानी में हैं और उनमें हल्के लक्षण हैं। एक बार नेगेटिव COVID-19 रिपोर्ट आने पर वह टीम में शामिल हो जाएंगे। भारतीय टीम 23 अगस्त 2022 को संयुक्त अरब अमीरात में इकट्ठा होगी।”

राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़ के कोरोनावायरस होने के बाद वीवीएस लक्ष्मण को भारतीय टीम इंडिया की निगरानी के लिए भेजा गया था। वीवीएस लक्ष्मण ने अंतरिम कोच के रूप में भारतीय टीम की प्रैक्टिस सेशन का कार्यभार संभाला। द्रविड़ को एशिया कप 2022 से पहले जिम्बाब्वे दौरे पर आराम दिया गया था। वहां भी उनकी जगह कोच की भूमिका वीवीएस लक्ष्मण ने ही अदा की थी।

बता दें, वीवीएस लक्ष्मण उपकप्तान केएल राहुल, दीपक हुड्डा, दीपक चाहर और अवेश खान के साथ जिम्बाब्वे से यूएई पहुंचे थे।अंतरिम कोच की व्यवस्था इसलिए की गई क्योंकि शुरू में यह उम्मीद की जा रही थी कि द्रविड़ को वापस आने में कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा। हालांकि, समझा जाता है कि पूर्व कप्तान की रिकवरी तेजी से हुई है।