भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस रोमांचक मैच में कहीं ना कहीं ICC के द्वारा लागू किए गए टी-20 मुकाबलों का नया नियम मददगार रहा। पाकिस्तान टीम इस नियम के गलती के कारण फंस गई जिसका बातें टीम ने फायदा उठाया।
भारतीय क्रिकेट टीम के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर रही। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। यह मैच ऐसा था जिस का रुख कभी भी बदल सकता था। भारत को इस मैच में जीत दिलाने में ICC द्वारा टी20 में लागू किए गए नए नियम का खास योगदान रहा। भारत ने नियम का भरपूर फायदा उठाया जबकि पाकिस्तान की टीम गलती करके फंस गई।
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में आखिर के 3 ओवर में मैच पर काफी असर पड़ा। ICC के टी20 नियम के मुताबिक भारत और पाकिस्तान के कप्तान ओवर को समय पर खत्म नहीं कर पाए, जिसका हर्जाना दोनों को ही उठाना पड़ा। भारत को इसका फायदा मिला क्योंकि वह बाद में बल्लेबाजी कर रही थी और सामने एक निर्धारित लक्ष्य था। पाकिस्तान की टीम ICC तय समय तक 17 ओवर ही फेंक पाई थी। इसकी वजह से आगे के तीन ओवर में वह 5 की जगह 4 खिलाड़ी ही 30 यार्ड के दायरे के बाहर रखने पर मजबूर हुई।
क्या कहता है नियम
ICC ने तीनों ही फॉर्मेट में गेंदबाजी करने वाली टीम के लिए ओवर को डालने की समय निर्धारित कर रखी है। टी20 में अगर कोई टीम ओवर रेट से पीछे रह जाती है तो जितने ओवर बचे होते हैं उसमें कप्तान को 30 यार्ड के बाहर 4 खिलाड़ियों को रखने की ही इजाजत होती है। आमतौर पर टी-20 में पावरप्ले के 6 ओवर होने के बाद 5 खिलाड़ी 30 यार्ड के घेरे के बाहर तैनात किए जाते हैं जिससे चौके और रन रोकने में मदद मिलती है। इसी साल 16 जनवरी को ICC ने यह नया नियम लागू किया है।
भारत ने उठाया फायदा
पाकिस्तान की टीम निर्धारित समय तक 17 ओवर ही डाल पाई और बाकी के 3 ओवर में वह 4 ही खिलाड़ियों को 30 यार्ड के बाहर रखने पर मजबूर हुआ हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने इस बात का भरपूर फायदा उठाते हुए चौके लगाए। 17 ओवर खत्म होने के बाद भारत को 18 गेंद पर 32 की जरूरत थी। 18वें ओवर में 11 रन बने, 19वें में 14 और 20वें में भारत मैच जीत गया। एक फील्डर कम होने की वजह से खाली पड़े जगह का इस्तेमाल दोनों ने किया और टीम को जीत तक पहुंचाया।