IND vs PAK T20 Asia Cup: भारत पाक मुकाबले के लिए कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज, जाने हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारत और पाकिस्तान के दौरान एक बार फिर से गर्मी और उमस खिलाड़ियों को परेशानी में डाल सकती है। पिछले मैच में भी पाकिस्तान के दो गेंदबाजों को गर्मी की वजह से परेशानी हुई थी। इस मुकाबले के दौरान भी यह समस्या बरकरार रह सकती हैं।


भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर 4 के लिए आज मुकाबला दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में होना है। मुकाबला बहुत ही रोमांचक होने वाला है। दोनों टीमें एक दूसरे को कांटे की टक्कर देने का प्रयास करेंगी। इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के लिए जीत जरूरी है इसलिए दोनों ही एक दूसरे के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगी। इस मुकाबले में जीत दर्ज करने वाली टीम का फाइनल में खेलना लगभग तय हो जाएगा। वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी दोनों मैच जीतने होंगे। इस टूर्नामेंट में ये दोनों टीमें आठ दिन के अंदर दूसरी बार भिड़ रही हैं। दोनों टीमों के बीच पिछला मुकाबला काफी रोमांचक था और हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवर में छक्का लगाकर भारत को पांच विकेट से जीत दिलाई थी।


दोनों टीमों के सामने एक समस्या समान रूप से सामने आ रही है टीम के मुख्य खिलाड़ी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं। दोनों टीमें अपने स्टार खिलाड़ियों की चोट से परेशान हैं। भारत के रवींद्र जडेजा और पाकिस्तान क शहनवाज दहानी टीम से बाहर हो चुके हैं। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी टीमों के लिए पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया था।

मौसम का मिजाज :


मैच के दौरान बारिश मुकाबले में कोई बाधा नहीं डालेंगी। मौसम एकदम साफ रहेगा। हवा की गति 7 किलोमीटर प्रति घंटे के करीब रहेगी। दिन में तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा, जो रात में गिरकर 31 डिग्री तक आएगा। ऐसे में खिलाड़ियों के लिए घर में परेशानी का सबब बन सकती है। नमी 52 फ़ीसदी रहने के कारण दूसरी पारी में ओस की वजह से ही गेंदबाजी में परेशानी हो सकती है। खासकर स्पिनर्स गेंदबाजों की राह में ओस रोड़ा अटका सकती है।


पिच रिपोर्ट :


एशिया कप के शुरुआती मुकाबलों के दौरान देखने को मिला था कि दुबई की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो रही है, लेकिन अब यह पिच स्पिन गेंदबाजों के मदद कर रही है। दुबई की गर्मी में पिच जल्दी टूटती है और लगातार मैच होने के कारण इस पिच में कई बार गेंद रुककर आती है। इससे बड़े शॉट खेलने में परेशानी होती है। हालांकि, ओस का रोल इस मैदान पर बहुत ज्यादा और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने के आसार ज्यादा हैं। ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेंगी।

T20 हेड टू हेड रिकॉर्ड :



भारत बनाम पाकिस्तान टी20 क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो यहां भी भारत का रिकॉर्ड जबरदस्त है। दोनों टीमों के बीच अब तक 10 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 8 बार बाजी टीम इंडिया ने मारी है और 2 बार पाकिस्तान को जीत नसीब हुई है। इसमें पिछली जीत टी20 वर्ल्ड कप 2021 में आई थी।

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान के बीच एक मुकाबला खेला जा चुका है, जिसे भारत ने जीता था। अब फिर से दोनों के बीच दुबई में ही सुपर 4 का मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम चाहेगी कि टूर्नामेंट का हिसाब बराबर किया जाए, जबकि भारत चाहेगा कि पाकिस्तान को फिर से पटकनी दी जाए।


Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.