India vs Pakistan Asia Cup T20 2022 Playing 11 Prediction: आसान नहीं होने वाला रोहित शर्मा के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन, दूसरी तरफ गेंदबाजी के पेंच में फंसे बाबर आजम
कई विकल्प मौजूद होने के कारण रोहित शर्मा के लिए आसान नहीं है प्लेइंग इलेवनका चयन करना। दूसरी तरफ पाकिस्तान की मुख्य समस्या तेज गेंदबाजी बनी हुई है। शाहीन अफरीदी के बाद मोहम्मद हसनैन टीम से बाहर हो चुके हैं। उनके स्थान पर हसन अली को टीम में जोड़ा गया है। हालांकि, उनका पहले मैच में खेलना मुश्किल है।
एशिया कप के दूसरे दिन आज रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा। एक तरफ पाकिस्तान टीम पिछली बार इसी मैदान में भारतीय टीम को 10 विकेट शिकस्त दी हुई पारी की लय को बरकरार रखना चाहेगी तो दूसरी तरफ भारतीय टीम में रोहित शर्मा की अगुवाई में उस हार का बदला लेना चाहेगी। ऐसे में यह मुकाबला बहुत ही रोमांचकारी होने वाला है। इस महामुकाबले से पहले दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 को लेकर चर्चा हो रही है।
भारत की बात करें टीम में 8 खिलाड़ी तय हैं। कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार का खेलना तय है।
विकेटकीपर के लिए उलझन :
विकेटकीपिंग के लिए रोहित शर्मा को ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक में से किसी एक का चुनाव करना होगा। यहां ऋषभ पंत का पलड़ा भारी नजर आता है। ऐसे में दिनेश कार्तिक को बतौर बल्लेबाज टीम में जगह मिल सकती है।
अब दिनेश कार्तिक को जगह मिल जाती है तो भारतीय टीम के लकी चार्म कहलाने वाले दीपक हुड्डा को बाहर बैठना पड़ेगा। हुड्डा का पिछले दिनों प्रदर्शन शानदार रहा है। हुड्डा और कार्तिक को रविचंद्रन अश्विन से भी टक्कर मिलेगी। अगर रोहित अतिरिक्त गेंदबाज के साथ उतरना चाहेंगे तो अश्विन को मौका मिल सकता है।
गेंदबाजी में भुवनेश्वर का साथ देने के लिए हार्दिक पांड्या है, लेकिन टीम इंडिया एक और विशेषज्ञ तेज गेंदबाज टीम में रखना चाहेगी। ऐसे में अर्शदीप सिंह और आवेश खान में से किसी एक एक मौका दिया जा सकता है। अर्शदीप भारतीय टीम में शामिल इकलौते बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। वह डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी करते हैं। आवेश के ऊपर उनका पलड़ा भारी दिख रहा है। हालांकि, रोहित छठे गेंदबाज के तौर पर आवेश को भी टीम में शामिल कर सकते हैं।
गेंदबाजी के पेंच में फंसे बाबर
पाकिस्तान की बात करें तो उसकी मुख्य समस्या तेज गेंदबाजी है। शाहीन अफरीदी के बाद मोहम्मद हसनैन टीम से बाहर हो चुके हैं। उनके स्थान पर हसन अली को टीम में जोड़ा गया है। हालांकि, उनका पहले मैच में खेलना मुश्किल है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम हारिस रउफ और नसीम शाह के साथ शाहनवाज दहानी को प्लेइंग-11 में रख सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अश्विन/आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमां, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली, खुशदिल शाह, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहनवाज दहानी।