T20 World Cup 2022: भारत-पाकिस्तान टी-20 विश्व कप मुकाबले की सारी टिकटें बिकी

 

ICC टी20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को ग्रुप बी के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होगा। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। यहां दर्शकों की क्षमता 100024 है। क्रिकेट प्रशंसकों में मुकाबले के रोमांच का स्तर इस कदर है कि मैच की सभी टिकटे बिक चुकी। फिलहाल इसके लिए स्टैंडिंग टिकेट सेल जारी की गई जो हाथों-हाथ ही खत्म हो गई।

भारत और पाकिस्तान एशिया कप में जब-जब भिड़े तब-तब एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इन दोनों ही टीमों के बीच मुकाबले को लेकर दर्शकों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिलता है। एशिया कप में टूर्नामेंट के दौरान दो बार फैंस को भारत पाकिस्तान हाई वोल्टेज मुकाबले का लुत्फ उठाने को मिला। अब सभी क्रिकेट प्रशंसकों को ऑस्ट्रेलिया में अगले महीने होने वाले ICC T20 विश्व कप का बेसब्री से इंतजार है। क्रिकेट प्रशंसकों पर इस मुकाबले का रोमांच इस कदर छाया हुआ है कि इस मुकाबले के लिए सभी टिकट धड़ाधड़ बिक चुकी है। अब केवल मुकाबले का इंतजार है।


ICC टी20 विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होने जा रही है। 27 अक्टूबर को फाइनल मुकाबले के बाद इस टूर्नामेंट के चैंपियनशिप का खिताब हासिल करने वाली टीम का निर्णय हो जाएगा। मेजबान ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ भारत और इंग्लैंड को इस टूर्नामेंट में जीत का प्रबल दावेदार समझा जा रहा है। हालांकि एशिया कप का खिताब हासिल कर पाकिस्तान टीम भी इस रेस से पीछे नहीं है। 2021 में हुए टी20 विश्व कप के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बेहतरीन मुकाबला देखने को मिला था। इस बार भी दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होने वाली है जो इस मुकाबले को और मजेदार बनाएगी।

भारत- पाकिस्तान मैच के टिकट बिके


टी20 विश्व कप में 23 अक्टूबर को ग्रुप बी के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाना है। यहां दर्शकों की क्षमता 100,024 है। ICC के द्वारा साझा की गई जानकारी में बताया गया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले की सभी टिकटें बिक चुकी हैं। भारत को ग्रुप बी में पाकिस्तान, बांग्लादेश, साउथ अफ्रीका और क्वालीफायर के जरिए पहुंचने वाली दो टीमों के साथ रखा गया है।


ICC के द्वारा बताया गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच T20 विश्व कप के लिए निर्धारित सभी टिकटें बिक चुकी हैं। स्टैंडिंग रूम की अतिरिक्त टिकट भी सेल पर लाने के तुरंत बाद ही खत्म हो गई। टिकटों के लिए एक आधिकारिक रिसेल प्लेटफॉर्म को मुकाबलें के करीब लांच किया जाएगा, जहां फैंस फेस वैल्यू पर टिकटों को बदल सकेंगे।





Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.