IND vs PAK: वसीम अकरम ने बताई पाकिस्तान की हार की मुख्य वजह

 


दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आयोजित हुए मुकाबले में पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की इस हार पर टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बताया कि बाबर की कौनसी गलती मैच में हार की वजह बनी।


एशिया कप ग्रुप ए के लिए आखिरी और तक चले इस रोमांचक मैच में पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा। यह वही मैदान था जहां पिछले साल पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। इस बार भारत ने इस मैदान में हार का बदला बखूबी लिया। पाकिस्तान टीम ने भारत के सामने जीत के लिए 148 रनों का लक्ष्य रखा जिसको भारत ने 2 गेंद पहले 5 विकेट खोकर हासिल किया। पाकिस्तान के इस हार पर टीम के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है और बाबर की उस गलती की ओर इशारा किया है जिसके कारण पाकिस्तान हारा।


वसीम अकरम के अनुसार क्या है वह गलती..?

वसीम अकरम के अनुसार बाबर आजम की एक गलती पाकिस्तान के लिए इस मैच में हार की वजह बनी। वसीम अकरम ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा कि,”मुझे इस तरह का टी20 मैच पसंद है। मेरे लिए यह देखना सुखद रहता है कि गेंदबाजों को दोनों तरफ से बाउंस और विकेट मिल रहा हो।

हार्दिक पांड्या

विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के दूसरे विकेट के लिए 49 रन की साझेदारी हुई और फिर जडेजा और हार्दिक के बीच 52 रन की साझेदारी हुई, जिसने मैच पलटने का काम किया। कोहली और रोहित को मोहम्मद नवाज ने चलता किया, लेकिन बाबर आजम ने 12वें ओवर के बाद नवाज को ओवर नहीं दिया और वसीम अकरम को लगता है कि बाबर आजम से यही गलती हुई, जिसकी कीमत चुकानी पड़ी।

मोहम्मद नवाज

यह एक बेहतरीन मैच था जो आखिरी ओवर तक चला। बाबर की गलती है थी कि उन्होंने नवाज से 13वे या 14वे ओवर गेंदबाजी करानी चाहिए थी। जिस समय उन्हें गेंदबाजी सौंपी गई तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आप टी20 मैचों में आखिरी 3 से 4 ओवरों में स्पिनर से गेंदबाजी नहीं करा सकते खासकर रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या जैसे बल्लेबाजों के खिलाफ।”

IND vs PAK

इस मैच के दौरान पाकिस्तान की बेहतरीन गेंदबाजी देखने को मिली। मोहम्मद नवाज ने 3 जबकि डेब्यूटांट नसीम शाह ने 2 विकेट लिया। एक समय ऐसा था जब भारतीय टीम मुश्किल में पड़ गई थी।
लेकिन हार्दिक की 33 रनों की विस्फोटक पारी ने मैच पाकिस्तान से छीन लिया।


अकरम ने नवाज के बारे में कहा कि “वह बहुत चालाक गेंदबाज हैं। भारत को जीत के लिए बधाई। लेकिन मैं पाकिस्तान के गेंदबाज से प्रभावित था। अपना तीसरा या चौथा गेम खेल रहे दहानी, 20-21 साल के डेब्यूटांट नसीम शाह और पाकिस्तान के लिए लगातार अच्छा कर रहे हैरिस रऊफ ने दिल खोलकर कोशिश की। आप देख सकते हैं कि जहां तक तेज गेंदबाजी का सवाल है तो पाकिस्तान का भविष्य उज्ज्वल है।”



MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.