IND vs PAK मैच से पहले एक बार फिर से एक्टिव हुए “ओ भाई मारो मुझे” वाले मोमिन अफरीदी

IND vs PAK

28 अगस्त के दुबई महा मुकाबले में पाकिस्तान और भारत के मुकाबले में क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें टिकी हुई है। भले ही कागज और रिकार्ड के मामले में भारत की टीम पाकिस्तान पर भारी हो लेकिन 24 अक्टूबर 2021 में टी-20 विश्वकप में इंडिया को 10 विकेट से हराने वाले पाकिस्तान के हौंसले इस बार काफी बुलंद हैं, पाकिस्तान टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि इस बार वह भारत को शिकस्त दे। ऐसे में हर किसी को उम्मीद है कि इंडो-पाक के बीच एक रोमांचक और कांटे का मुकाबला देखने को मिलेगा।

शाहीन अफरीदी

इस मुकाबले के दौरान पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी कुछ फीकी नजर आ रही है क्योंकि पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उसके बाद एक और गेंदबाज भी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो मुकाबले से बाहर हो गए। आपको बता दें कि टी-20 विश्वकप में भारत के खिलाफ जीत के हीरो अफरीदी ही थे, उन्होंने ही रोहित शर्मा, के एल राहुल और विराट कोहली जैसे दिग्गजों को सस्ते में आउट करके पाकिस्तान के जीत में अहम रोल प्ले किया था।

भले ही पाकिस्तान टीम के गेंदबाज चोटिल हुए हो लेकिन, पाकिस्तान टीम का दावा है कि भले ही अफरीदी टूर्नामेंट का हिस्सा ना हों लेकिन नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन और हारिस रउफ की तिगड़ी इंडियन टीम को ध्वस्त करने के लिए काफी है लेकिन शायद ये बात ‘ओ भाई मारो मुझे’ से फेमस हुए मोमिन शाकिब को पच नहीं रही है और इसी वजह से अब वो खुद को इंडिया के खिलाफ मैदान में उतारने की कोशिश कर रहे हैं और यही नहीं उन्होंने एक पैड पहनकर क्रिकेट की प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है।

क्रिकेट विश्व कप 2019 में भारत की पाकिस्तान के हाथों हार के बाद प्रतिक्रियाएं देकर सुर्खियों में आए क्रिकेट फैन साकिब मोमिन एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। मोमिन ने एशिया कप 2022 में भारत के खिलाफ महत्वपूर्ण मैच से पहले पाक गेंदबाज शाहीन अफरीदी के चोटिल होने पर मजे लेते हुए की एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की है,जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

‘अफरीदी की जगह मोमिन उतरेंगे मैदान में’ उन्होंने इस बारे में एक मजेदार वीडियो भी बनाया है, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक पैड से अभ्यास करते हुए 3 शतक लगाने का दावा कर रहे हैं। वीडियो में उनके पास खड़ा इंसान पूछता है कि ‘आप आखिर एक पैड पहनकर प्रैक्टिस क्यों कर रहे हैं? ‘

एक पैड से बैटिंग क्यों नहीं हो सकती है?’

तो इस पर मोमिन कहते हैं कि ‘जब इंसान एक किडनी पर जी सकता है, तो एक पैड से बैटिंग क्यों नहीं हो सकती है?’

‘मुझे मारो, मुझे मारो ‘ से हुए लोकप्रिय मोमिन साकिब का इस बार भी वीडियो वायरल हुआ है। हर बार की तरह इस बार भी मोमिन का वीडियो काफी दिलचस्प है और इसी वजह से ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग जमकर इसपर कमेंट कर रहे हैं।

‘मुझे मारो, मुझे मारो ‘ से हुए लोकप्रिय

आपको बता दें कि साल 2019 के वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया था। इसके बाद मोमिन साकिब ने अपना एक वीडियो ‘ ‘मुझे मारो, मुझे मारो ‘ सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जो कि काफी वायरल हो गया था और मोमिन इसके बाद रातों रात स्टार बन गए थे। आज भी ये वीडियो काफी देखा जाता है और इस पर बहुत सारे मीम्स बनते हैं। आपको बता दें कि मोमिन ब्रिटेन में रहते हैं और अपने वीडियो के जरिए वो सोशल मीडिया स्टार कहे जाते हैं।


’10 विकेटों से, मतलब ये तो निर्दयता है यार’ यही नहीं पिछले साल टी-20 विश्वकप में भारत-पाक मुकाबले के पहले मोमिन ने मजेदार वीडियो अपलोड करके इमोशनल अंदाज में कहा था कि ‘पाकिस्तान को भारत को हराना ही पड़ेगा।’ और जब पाकिस्तान ने भारत को हरा दिया तो भी उन्होंने अपना एक वीडियो अपलोड करके कहा था कि ’10 विकेटों से, मतलब ये तो निर्दयता है यार, ये जुल्म है यारों’। ये भी वीडियो काफी चर्चित हुआ था। 

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.