हर्षल पटेल और चहल की फिरकी में फंसे अफ्रीकी बल्लेबाज , भारतीय टीम ने की श्रंखला में शानदार वापसी

Credit@ IND vs SA

भारत की इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में यह पहली जीत है। जीत के बाद भारत ने सीरीज जीतने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। हार के बावजूद साउथ अफ्रीका अभी सीरीज में 2-1 से आगे है। भारत ने मंगलवार को विशाखापट्नम के डॉ वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए पांच मैचों की T20 सीरीज के तीसरे मैच में साउथ अफ्रीका को 48 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए  179 रन बनाए। ऋतुराज गायकवाड़ ने 57 और ईशान किशन ने 54 रनों की पारी खेली, जबकि हार्दिक पांडया ने नाबाद 31 रन बनाए। इसके जवाब में बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 19.1 ओवर में 131 रन पर ढेर हो गई। दोनों टीमों के बीच चौथा मैच 17 जून को राजकोट में खेला जाएगा।

Credit@ IND vs SA


180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका टीम के विकेट एक-एक करके अंतराल पर गिरते रहे। ऋषभ पंत ने सही निर्णय लेते हुए स्पिनरों को जल्द ही गेंद सौंप दी और अक्षर पटेल ने चौथे ओवर में तेम्बा बावुमा (8) को आवेश खान के हाथों लपकवाकर भारत को सफलता दिलाई। विकेट से मिल रहे अतिरिक्त उछाल का फायदा उठाकर चहल ने रासी वान डेर डुसेन (1), ड्वेन प्रिटोरियस (20) और हेनरिक क्लासेन (29) को आउट किया। हर्षल ने रीजा हेंडरिक्स (23) और डेविड मिलर (3) के बाद कैगिसो रबाडा (9) और तबरेज शम्सी (0) को पवेलियन लौटाया। भारत के लिए हर्षल पटेल ने 25 रन देकर सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। जबकि युजवेंद्र चहल ने 20 रन देकर 3 अपने नाम किए। अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार भी 1-1 विकेट लेने में कामयाब रहे।

Credit@ IND vs SA



पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋतुराज गायकवाड़ ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पहला अर्धशतक लगाया। उन्होंने 35 गेंदो में 57 रन बनाये। ईशान किशन ने 35 गेंद में 54 रन की पारी खेली । पांच मैचों की श्रृंखला में उनका यह दूसरा अर्धशतक है। दक्षिण अफ्रीका ने हालांकि दूसरे हाफ में शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत को 200 रन तक नहीं पहुंचने दिया। भारतीय टीम ने 13वें से 17वें ओवर के बीच में 2 विकेट खोये और 20 रन ही बन सके। हार्दिक पांड्या ने आखिरी ओवरों में 21 गेंद में 31 रन बनाकर टीम को 180 के करीब पहुंचाया।

Credit@ IND vs SA

ऋतुराज गायकवाड़ ने आक्रामक शुरुआत करते हुए पांचवें ओवर में एनरिक नॉर्किया को लगातार 5 चौके लगाए। उन्होंने ड्वेन प्रिटोरियस को डीप बैकवर्ड स्कवेयर लेग में छक्का जड़ा। भारत ने पावरप्ले के छह ओवरों में बिना किसी नुकसान के 57 रन बनाए। किशन ने नौवें ओवर में तबरेज शम्सी को छक्का और चौका लगाकर 13 रन बनाए। गायकवाड़ ने अपना अर्धशतक 30 गेंदों में पूरा किया और केशव महाराज का स्वागत चौके से किया। महाराज ने अपनी ही गेंद पर उनका कैच लपककर उनकी पारी को समाप्त करते हुए उन्हें पवेलियन लौटा दिया।


किशन ने महाराज को दो चौके और एक छक्का जड़कर 31 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया श्रेयस अय्यर ने शुरूआत अच्छी की और शम्सी तथा नॉर्किया को छक्के लगाए लेकिन शम्सी ने उन्हें नॉर्किया के हाथों पवेलियन भेजकर बड़ी पारी नहीं खेलने से रोक दिया। प्रिटोरियस ने किशन को हेंडरिक्स के हाथों कैच करवा दिया। डेविड मिलर और रासी वान डेर डुसेन ने हार्दिक पांड्या को 29 और ऋषभ पंत को छह के स्कोर पर जीवनदान दिए।। तेम्बा बावुमा ने प्रिटोरियस की गेंद पर पंत का कैच लपककर उनकी पारी को समाप्त किया। दिनेश कार्तिक भी छह रन बनाकर रबाडा का शिकार होकर चलते बने।



Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.