बाराबाती स्टेडियम में 3 साल के लंबे इंतजार के बाद क्रिकेट की किसी इंटरनेशनल प्रतियोगिता का आयोजन आज होने जा रहा है। इसलिए टिकटों के लिए मारामारी मची हुई थी। पहले ही टिकट के लिए अफरातफरी के माहौल में पुलिस को हल्का लाठीचार्ज करना पड़ा था। इस मुकाबले को देखने के लिए फैंस काफी रोमांचित और उत्सुक है। उनकी बेताबी का अंदाजा आप प्रैक्टिस सेशन से ही लगा सकते हैं। BCCI द्वारा साझा किए गए वीडियो में सिर्फ टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन को देखने के लिए ही दर्शकों का जमावड़ा लगा हुआ है। लोगों में क्रिकेट के प्रति ऐसा जुनून आपको देखने को नहीं मिला होगा की प्रैक्टिस सेशन में ही लोगों की भीड़ लगी हुई है।
क्रिकेट मुकाबलों के दौरान अक्सर स्टेडियम में दर्शक खचाखच भरे हुए रहते हैं। ऐसा होना कोई हैरानी वाली बात नहीं है। मुकाबले के दौरान प्रशंसकों का स्टेडियम में मौजूद होना लाजमी है। हैरानी वाली बात तो यह है कि टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन को देखने के लिए भी स्टेडियम खचाखच भरा हुआ दिखाई दिया। कटक के अलावा क्रिकेट के प्रति लोगों का ऐसा जुनून शायद ही आपने कहीं देखा होगा, जहां प्रैक्टिस मैच को देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई।
आज भारतीय टीम,साउथ अफ्रीका टीम का टी-20 के दूसरे मुकाबले के लिए सामना करने के लिए कटक के बाराबती स्टेडियम में उतरेगी। मुकाबले से पहले शनिवार को टीम इंडिया ने मैच के लिए दमदार प्रैक्टिस स्टेडियम में की। प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगातार फैंस स्टेडियम में आते रहे। भारतीय खिलाड़ियों ने भी अपने प्रशंसकों को नाराज नहीं किया।
हार्दिक पांड्या से लेकर कप्तान ऋषभ पंत ने बड़े-बड़े हिट्स के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया। प्रैक्टिस सेशन को देखने के बाद प्रशंसकों को काफी उम्मीद है कि आज का मुकाबला काफी रोमांचक देखने को मिलेगा। पहले मुकाबले में हार के बाद टीम इंडिया कहीं ना कहीं थोड़ा दबाव महसूस कर रही है। क्योंकि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक बड़ा स्कोर खड़ा करने के बाद भी टीम को हार मिली। हालांकि अब टीम इंडिया (Team India) के फैंस यही उम्मीद होगी कि आज के मुकाबले में टीम कमबैक करे।
टीम इंडिया के प्रशंसकों को यही उम्मीद है कि आज के मुकाबले में उन्हें निराशा नहीं देखने को मिलेगी और टीम इंडिया कम बैक करेगी। BCCI ने अपने अकाउंट पर एक वीडियो साझा करते हुए टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन बारे में बताया। कैप्शन में भी लिखा कि मैच डे नहीं होने पर भी मैच डे जैसा महसूस हो रहा है स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा हुआ है। क्रिकेट प्रशंसकों का ऐसा जुनून देखने योग्य है।