भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला वनडे मैच शुक्रवार को क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा। बारिश के कारण प्रैक्टिस के समय आई रुकावट के कारण भारतीय टीम को इंदौर प्रैक्टिस करनी पड़ी थी।आइए मैच से पहले वहां के मौसम का हाल जानते हैं और क्या कहती है वहां की पिच रिपोर्ट।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज आज शुक्रवार 22 जुलाई से क्वींस पार्क ओवल के मैदान पर शुरू हो रही है। शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय युवा टीम एक जोश के साथ मैदान में उतरेगी। वनडे मुकाबले के पहले दिन प्रैक्टिस सेशन में भारतीय टीम को काफी परेशानियों से गुजरना पड़ा था। बारिश की वजह से भारतीय टीम को इंदौर प्रैक्टिस सेशन करना पड़ा। ऐसे में बारिश पहले मुकाबले में मैच का मजा किरकिरा कर सकती है।
मौसम का मिजाज
मैच भारतीय समय अनुसार 7:00 बजे शुरू होगा। ऐसे में क्वींस पार्क ओवल के मौसम की बात करें तो दिन में यहां का तापमान 31 जबकि रात में 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। आसमान में बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की की बात करें तो दिन में इसकी संभावना 14 प्रतिशत और रात में 24 प्रतिशत है। आद्रता की बात करें तो दिन में 70 प्रतिशत जबकि रात में बढ़कर 83 प्रतिशत होने का अनुमान है।
पिच रिपोर्ट
बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने इस पिच की काफी आलोचना की थी। इस बीच पर अनुमान लगाया जा रहा है कि बल्ले और गेंद दोनों के लिए काफी संघर्ष करना पड़ेगा। इस मैदान पर पहले इनिंग की औसत टोटल की बात करें तो वह 217 रहा है जबकि दूसरे इनिंग का औसत स्कोर 177 रन रहा है।
हाल ही में भारतीय टीम इंग्लैंड के सफल दौरे से लौटी है और उसके हौसले बुलंद है। पिछले दौरे की शानदार जीत को भारतीय टीम याद रखते हुए उसी प्रदर्शन को यहां भी दोहराना चाहेगी। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम नए कप्तान निकोलस पूरन के नेतृत्व में संघर्ष कर रही है। टीम को बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ा था। ऐसे में वेस्टइंडीज टीम का पूरा प्रयास रहेगा कि वह बेहतरीन प्रदर्शन कर पिछले सीरीज की कमी को पूरा करें।
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का वनडे स्क्वाड
शिखर धवन (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उपकप्तान), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।