IND vs WI 1st T20: हिटमैन की अगुवाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी-20 मुकाबले में खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

IND vs WI T20


भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले टी-20 श्रृंखला का यह पहला मुकाबला है  टी20 सीरीज में कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं ऐसे में भारतीय टीम के पास एक सही टीम कांबिनेशन खोजने की भी चुनौती होगी।

IND vs WI T20

वनडे सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 के लिए मैदान में उतरने के लिए तैयार है। भले ही टीम बदली है,कप्तान बदल गए हैं हालांकि भारतीय टीम की जीत के जज्बे के साथ मैदान में उतरेगी। भारतीय टीम शुक्रवार को रोहित शर्मा की अगुवाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरेगी। शिखर धवन की कप्तानी में वनडे सीरीज में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के बाद रोहित शर्मा पर भी जीत का जवाब होगा। शिखर धवन की सफलता को आगे बढ़ाते हुए हिटमैन भी इस कहानी को दोहराना चाहेंगे।

विराट कोहली

रोहित शर्मा भी हर हाल में इस सीरीज में जीत दर्ज करना चाहेंगे। ऐसे में वह मुकाबले की सही शुरुआत करना चाहेंगे। टी20 सीरीज में विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं ऐसे में भारतीय टीम के पास एक सही टीम कांबिनेशन खोजने की भी चुनौती होगी। साथ ही भारतीय टीम इस मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत अपने T20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिहाज से टीम के सही संयोजन को तलाशना चाहेगी।


बल्लेबाजी के दावेदार

रोहित शर्मा

टीम में रोहित शर्मा की वापसी के बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ T20 सीरीज में ओपनिंग के लिए भारतीय कप्तान ईशान किशन के साथ ओपनर के रूप में मैदान में उतर सकते हैं। दूसरी तरफ ऋषभ पंत भी ओपनर के रूप में मैदान में देखे जा सकते हैं।

श्रेयस अय्यर

बल्लेबाजी के तीसरे क्रम में श्रेयस अय्यर या दीपक हुड्डा में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है। वहीं चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव मैदान में उतारा जा सकता है। अगर पंत ओपनिंग करते हैं तो ठीक है, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो फिर वो पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।


ऑल राउंडर श्रेणी में

हार्दिक पांड्या

छठे नंबर पर ऑलराउंडर की भूमिका में हार्दिक पांड्या को उतारा जाएगा। दिनेश कार्तिक या रवींद्र जडेजा सातवें नंबर के लिए दावेदार हो सकते हैं।जडेजा वनडे सीरीज से पहले इंजर्ड हो गए थे और पूरी सीरीज से ही बाहर हो गए थे। ऐसे में जडेजा के इस मुकाबले में भी खेलने पर संशय बना हुआ है।


गेंदबाजी के दावेदार

यजुवेंद्र चहल

आठवें नंबर की दावेदारी के लिए आर अश्विन और अक्षर पटेल आमने-सामने हो सकते हैं। लेकिन पिछले मुकाबले में अक्षर पटेल की बेहतरीन भूमिका को देखते हुए उनकी टीम में दावेदारी मजबूत नजर आती है। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे वनडे में नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। तेज गेंदबाज के रूप में भुवनेश्वर कुमार और हर्षल पटेल टीम में शामिल हो सकते हैं। कुलदीप यादव बतौर स्पिनर भारतीय टीम में 11वे खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल होंगे। जो टी20 सीरीज से पहले टीम के साथ जुड़ चुके हैं।

पहले टी-20 के लिए टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

IND vs WI T20



रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, श्रेयस अय्यर/दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, रिषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक/रवींद्र जडेजा, आर अश्विन/अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.