भारतीय टीम के उप कप्तान श्रेयस अय्यर इस वनडे सीरीज से पहले खराब फॉर्म में चल रहे थे। उनकी खराब फार्म चिंता का विषय बनी हुई थी। सीरीज से पहले के खराब प्रदर्शन के कारण उनके टीम में जगह बनाए रखने पर भी तलवार लटकी हुई थी।
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम को वनडे सीरीज में मात देते हुए 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। पहले मैच में मोहम्मद सिराज ने अंतिम समय में 15 रनों को डिफेंड करके भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दूसरी तरफ दूसरे वनडे में अक्षर पटेल की आक्रामक पारी भारत की जीत में भागीदार बनी। अक्षर पटेल ने भारत को आखिरी ओवर में छक्का लगाकर मैच जिताया।
पहले वनडे में भारतीय टीम को बड़ी मशक्कत के बाद जीत हासिल हुई थी। महज 3 रनों से भारतीय टीम इस मुकाबले में जीती थी। पहले वनडे की तरह दूसरा वनडे भी मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था और दोनों टीमों के सदस्य मैच के आखिरी ओवरों में काफी परेशान दिखे। भारत की जीत के बाद उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने खुलासा किया है कि कोच राहुल द्रविड़ मैच के आखिरी के ओवरों में काफी टेंशन में आ गए थे और इस दौरान वह खिलाड़ियों से फील्ड पर मैसेज भिजवा रहे थे।
श्रेयस अय्यर ने दूसरे वनडे में रोमांचक जीत के बाद कहा, ”ईमानदारी से कहूं, तो यह मजेदार था। हम सब एक साथ बैठे थे और राहुल (द्रविड़) सर बहुत परेशान हो रहे थे। वह लगातार मैसेज दे रहे थे।
उन्होंने आगे कहा,
”मुझे लगता है कि बहुत से खिलाड़ियों ने वास्तव में अपनी भावनाओं पर काबू पाया और दबाव की स्थिति में बहुत शांत थे और चूंकि हमने हाल ही में इतने सारे मैच खेले हैं, मुझे लगता है कि हम इन सभी भावनाओं को पहले ही देख चुके हैं। यह हमारे लिए सिर्फ एक और मैच था। मुझे लगता है कि हमने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया, खासकर अक्षर जिस तरह से उन्होंने आज खत्म किया। यह एक शानदार पारी थी।”
कैरेयिबाई टीम के खिलाफ पहले व दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेलकर श्रेयस ने खुद को साबित किया है। श्रेयस ने साल 2017 में भारत के लिए वनडे डेब्यू किया था, लेकिन उसके बाद अब तक वो टीम में अपनी जगह को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। अब तक उन्होंने कुल 29 वनडे मैच खेले हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्हें मौका मिला था, लेकिन विराट कोहली की वापसी के बाद उन्हें दूसरे व तीसरे मैच में बेंच पर बैठना पड़ा था क्योंकि कोहली नंबर तीन पर खेलते हैं।