तीसरा वनडे मैच फिर से पोर्ट ऑफ स्पेन में ही खेला जाएगा। यहां की पिच बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों के लिए मददगार है। जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा वैसे-वैसे पिच बल्लेबाजी के लिए आसान होती चली जाएगी। मैच के दौरान बात की जाए मौसम की तो पोर्ट ऑफ स्पेन में बारिश की संभावना है। भारतीय टीम के खिलाड़ी अजय जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से जो वीडियो शेयर किया उसको देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि बारिश तीसरे मुकाबले में रोड़ा अटका सकती है।
भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट आफ स्पेन (त्रिनिदाद) में खेला जाएगा। भारतीय टीम इस सीरीज के पहले दो मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है। शिखर धवन की अगुवाई में भारतीय टीम इस मुकाबले में वेस्टइंडीज को क्लीन स्वीप करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भारत की क्लीन स्वीप में एकमात्र बाधा यहां की बारिश हो सकती है क्योंकि पहले मैच से पहले बारिश के कारण टीम को इंडोर प्रैक्टिस करने पर मजबूर होना पड़ा था।
भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है। इसे देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि पोर्ट ऑफ स्पेन में होने वाला तीसरा वनडे बारिश की भेंट चढ़ सकता है।
दरअसल, जडेजा ने स्टेडियम का वीडियो शेयर किया है, इसमें भारी बारिश होती दिख रही है और मैदान को कवर्स से ढंका गया है। इसी वजह से भारतीय टीम का नेट सेशन रद्द हो गया और जडेजा प्रैक्टिस नहीं कर पाए।
भारतीय टीम को दोनों ही मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम से कांटे की टक्कर मिली है। इस सीरीज के पहले दोनों मुकाबले बेहतरीन हुए और जिस तरह से एकतरफा मैच की उम्मीद की जा रही थी वैसा बिल्कुल भी नहीं हुआ। पहला मुकाबला भारतीय टीम ने महज 3 रनों से जीता है।
वेस्टइंडीज टीम में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 300 के पार रनों को पहुंचाया है। ऐसे में आज वेस्टइंडीज टीम भारतीय टीम को हराने के इरादे से मैदान में उतरेगी। मुकाबले में जीत दर्ज करके वेस्टइंडीज अपनी हार के इस सिलसिले को तोड़ना चाहेगी।
पिच रिपोर्ट
पोर्ट आफ स्पेन की पिच वैसे तो गेंदबाज और बल्लेबाज दोनों के लिए मददगार है लेकिन जैसे-जैसे मुकाबला आगे बढ़ता है बल्लेबाज इसका भरपूर फायदा उठाते हैं। इसलिए जो कप्तान टॉस जीतेगा वह पहले इस पिच पर गेंदबाजी करना चाहेंगे। मैच की शुरुआत में पिच पर नमी रहेगी जिसका फायदा उठाने की कोशिश गेंदबाज करेंगे। धीरे-धीरे बढ़ती मुकाबले के बाद पिच बल्लेबाजों के लिए आसान हो जाती है। तीसरे मैच में औसतन 270-280 तक बनने की उम्मीद है।
मौसम रिपोर्ट
weather.com के अनुसार पोर्ट ऑफ स्पेन में 27 जुलाई बुधवार को तापमान 25-29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है तो वहीं आर्द्रता 76 से 85 फीसदी के बीच होगी। वहीं बारिश 44 से 73 फीसदी बारिश की संभावना है। वहीं आंधी के आने की भी बात कही जा रही है।
भारत का रिकॉर्ड
पोर्ट ऑफ स्पेन में भारतीय क्रिकेट टीम में अभी तक 23 वनडे मैच खेले हैं जिसमें से 13 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 9 मुकाबलों में भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला। वहीं वेस्टइंडीज की टीम ने इस मैदान पर 59 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उसे 27 में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली है जबकि 5 मैच बेनतीजा रहे हैं।