IND vs WI T20: आइए जानते हैं फ्लोरिडा में होने वाले चौथे टी-20 मुकाबले में कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज

IND vs WI T20

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय टीम ने 2-1 की बढ़त हासिल की हुई है इस मैच में जीत हासिल करने के बाद भारतीय टीम सीरीज में जीत दर्ज कर सकती है। एक तरफ भारतीय टीम की नजर इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्जा जमाने में रहेगी तो दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम इस मुकाबले में 2-2 की बराबरी करना चाहेगी।

IND vs WI T20

भारत और वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टी20 सीरीज का आज चौथा मुकाबला वेस्टइंडीज के फ्लोरिडा में खेला जायेगा। भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है और इस मुकाबले में वह सीरीज में जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दूसरी तरफ वेस्टइंडीज टीम इस मैच को जीतकर हर हाल में इस सीरीज को बराबरी पर करना चाहेगी। इसीलिए चौथा T20 मैच बहुत ही रोमांचकारी होने वाला है। आइए जानते हैं चौथे T20 के लिए मौसम का मिजाज और पिच रिपोर्ट कैसे रहने वाले हैं।

वेदर रिपोर्ट:

IND vs WI T20

भारत-वेस्टइंडीज के बीच आज का टी20 मुकाबला फ्लोरिडा के लॉडरहिल मैदान पर खेला जायेगा। आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है और तापमान 23 डिग्री के आसपास रहेगा। बारिश की संभावना या 40% जताई जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार यहां 89 फ़ीसदी आद्रता रहेगी। ऐसे में आज होने वाले मुकाबले में बारिश थोड़ी खलल पैदा कर सकती है।

पिच रिपोर्ट:

IND vs WI T20

लॉडरहिल स्टेडियम की पिच टी20 मुकाबले के लिये बेहतरीन मानी जाती है। दोनों टीमों का स्कोर
अक्सर 160 या 170 के आसपास रहता है यहां की पिच आमतौर पर धीमी रहती है जो स्पिनर्स के लिए मददगार साबित हो सकती है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने यहां 11 में से 9 मुकाबलों में जीत दर्ज की है ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम इस पिच पर बल्लेबाजी करना पसंद करेंगी।


भारत का रिकॉर्ड:

IND vs WI T20

लॉडरहिल स्टेडियम में अब तक 11 मुकाबले खेले हैं। भारतीय टीम ने यहां कुल 4 मैच खेले हैं। 2016 में भारतीय टीम को यहां वेस्टइंडीज से शिकस्त का सामना करना पड़ा था हालांकि दूसरा मैच रद्द हो गया था। वहीं, 2019 में एक बार फिर भारत का सामना वेस्टइंडीज से हुआ था, भारतीय टीमों ने दोनों ही मुकाबलों में वेस्टइंडीज टीम को शिकस्त दी थी। दूसरी ओर वेस्टइंडीज ने यहां 8 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें 3 जीते, 4 हारे और 1 मैच रद्द हुआ है।

भारत की संभावित टीम

IND vs WI T20

रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, अवेश खान

वेस्टइंडीज की संभावित टीम

IND vs WI T20

काइल मेयर्स, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, डेवोन थॉमस (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, अकील होसेन, ओडियन स्मिथ, अल्जारी जोसेफ, ओबेद मैककॉय



MyFinal11 Pro Fantasy Guide