IND vs HK: भारत ने हांगकांग को 40 रन से हराया, सूर्यकुमार यादव विराट कोहली चमके


भारतीय टीम ने दूसरे मुकाबले में हांगकांग टीम को 40 रन से हराकर सुपर-4 में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। भारतीय टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 192 रन जुटाए। हांगकांग टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 150 रन के आंकड़े को पार किया। 5 विकेट के नुकसान पर हांगकांग टीम ने 152 रन बनाए। भारतीय टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला। दोनों ने अर्धशतक लगाए। एक बार फिर से भारतीय ओपनर्स की जोड़ी का बेहतरीन प्रदर्शन नजर नहीं आया। गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया।


भारतीय टीम ने एशिया कप का अपना दूसरा मुकाबला हांगकांग के खिलाफ बुधवार 31 अगस्त को खेला जिसमें भारतीय टीम ने जीत दर्ज की। हांगकांग टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा। टीम इंडिया ने मैच को अपने नाम करके सुपर-4 में जगह बना ली है। उसने पिछले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया था। हांगकांग के खिलाफ टीम इंडिया जीत तो गई, लेकिन हांगकांग टीम से उसे जबरदस्त टक्कर मिली।

रोहित शर्मा

भारतीय ओपनर के रूप में रोहित शर्मा और केएल राहुल की जोड़ी एक बार फिर से फ्लॉप रही। रोहित शर्मा ने 13 गेंदों पर 21 रन बनाकर पारी की अच्छी शुरुआत की लेकिन एक बड़ा स्कोर खड़ा करने में कामयाब नहीं हो पाए। दो चौके और एक छक्का लगाकर आयुष शुक्ला की गेंद पर रोहित शर्मा पवेलियन लौट गए। रोहित लगातार पांचवें टी20 में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं। उनके बाद केएल राहुल काफी देर तक क्रीज पर जूझते रहे। वह 39 गेंद पर 36 रन बनाकर आउट हुए। राहुल हांगकांग जैसी कमजोर टीम के खिलाफ भी 100 की स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना पाए। उनका स्ट्राइक रेट 92.31 का था।

विराट कोहली लय में लौटे :

विराट कोहली

विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ फॉर्म में वापसी के संकेत दे दिए थे। उन्होंने तब 34 गेंद पर 35 रन की पारी खेली थी। विराट कोहली ने हांगकांग के खिलाफ अपना अर्धशतक लगाकर साबित कर दिया है कि वह अपनी बेहतरीन फॉर्म में लौट रहे हैं। विराट ने 44 गेंद पर 59 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने एक चौका और 3 छक्के जड़े। इस दौरान कोहली का स्ट्राइक रेट 134.09 का रहा।


कोहली ने भारतीय टीम को संभाले रखा और विकेट नहीं गिरने दिया। विराट कोहली ने अपना यह अर्धशतक लगभग 6 महीने बाद लगाया है। इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ उनकी 52 रन की पारी देखने को मिली थी। अंतरराष्ट्रीय टी20 में उनका यह 31वां अर्धशतक है। अब उनसे आने वाले मुकाबलों में टीम को बड़ी पारी की उम्मीदें हैं।

सूर्यकुमार यादव की आक्रामक पारी

सूर्यकुमार यादव

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने 7 पारियों में तीसरी बार 50 के स्कोर को पार किया है।
10 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाया था। उसके बाद दो अगस्त को वेस्टइंडीज के खिलाफ 76 रन बनाए थे। हांगकांग के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली। सूर्यकुमार ने 26 गेंद की पारी में छह चौके और छह छक्के लगाए।


सूर्यकुमार जब बल्लेबाजी के लिए उतरे तब 7ओवर बचे थे। भारत ने दो विकेट पर 94 रन बनाए थे। यहां से सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। कोहली दूसरे छोर पर उनकी बल्लेबाजी को देखते रहे। पारी समाप्त होने के बाद उन्होंने झुकते हुए सूर्यकुमार को सलाम भी किया


पाकिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था। उन्होंने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को जमकर धोया था। हांगकांग के खिलाफ की भी उनकी शानदार गेंदबाजी देखने को मिली उन्होंने 3 ओवर में 15 रन दिए और 1 विकेट हासिल किया। जडेजा की बात करें तो उन्हें भी एक सफलता मिली। उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर एक विकेट लिया। वहीं, चहल ने 4 ओवर में सिर्फ 18 रन दिए। उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। चहल ने 4.50 की इकोनॉमी से रन दिए।


आवेश खान और अर्शदीप सिंह की महंगी गेंदबाजी


आवेश खान लगातार तीसरे मैच में महंगे साबित हुए। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो ओवर में 20 रन दिए थे। उसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ दो ओवर में 19 रन दे दिए। वह सिर्फ एक विकेट ले सके। हांगकांग के खिलाफ 4 ओवर में आवेश खान ने 53 रन लुटा दिए। एक सफलता हासिल करने में वह कामयाब रहे। टीम में जगह बनाए रखने के लिए आवेश खान को बेहतरीन प्रदर्शन की आवश्यकता है।

अर्शदीप की बात करें तो यह उनका 12वां टी20 मैच था। उनके नाम अब कुल 12 विकेट हो गए। वह लगातार दूसरे मैच में महंगे साबित हुए हैं। पाकिस्तान के खिलाफ 8.60 की इकोनॉमी से रन दिए थे। अब के हांगकांग खिलाफ 11 की इकोनॉमी रेट से रन दिए। अर्शदीप और आवेश को आने वाले मैचों में भुवनेश्वर कुमार का साथ बेहतरीन तरीके से निभाना होगा।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.