WI vs IND 2nd ODI: वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्षर पटेल ने खेली आक्रामक पारी, भारत ने वेस्टइंडीज को 2 विकेट से हराया

IND vs WI

भारत और वेस्टइंडीज की टीम 3 वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए पोर्ट ऑफ स्पेन के क्वींस पार्क ओवल मैदान में रविवार को टक्कर लेने के लिए मैदान में उतरी। अक्षर पटेल ने आक्रामक पारी खेलते हुए नाबाद तूफानी अर्धशतक से वेस्टइंडीज टीम को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से मात दी। इसी के साथ भारतीय टीम ने सीरीज में जीत दर्ज कर ली। भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को लगातार 12वें वनडे सीरीज में मात दी है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी वेस्टइंडीज टीम ने भारत के सामने 312 रनों का लक्ष्य रखा। भारतीय टीम की तरफ से श्रेयस अय्यर संजू सैमसन के अर्धशतक के बाद अक्षर पटेल ने नाबाद 64 रनों की पारी से 49.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज टीम को 2 विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली। भारतीय टीम ने कैरेबियन टीम को लगातार 12वीं बार वनडे सीरीज में मात दी है। श्रेयस अय्यर ने 63और संजू सैमसन ने 54 रन बनाए। 30 गेंदों में नाबाद 64 रनों की आक्रामक पारी खेलने वाले अक्षर पटेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

hope

पहले मुकाबले में सस्ते में आउट होने वाले साई होप अपने इस मुकाबले में बेहतरीन भूमिका निभाई। वेस्टइंडीज को होप और काइल मायर्स ने अच्छी शुरुआत कराई। मायर्स ने आक्रामक बल्लेबाजी की, उन्होंने डेब्यू कर रहे आवेश पर चौथे और छठे ओवर में बाउंड्री लगाई जिससे भारतीय गेंदबाज ने अपने पहले 3 ओवर में 36 रन लुटा दिए थे। मायर्स ने ठाकुर पर पहली दो गेंद में एक चौका और एक छक्का जड़ा। सिराज ने हालांकि शुरुआती स्पैल में कसी गेंदबाजी की। दीपक हुडा ने टीम को पहली सफलता मायर्स को आउट कर दिलाई। काइल मायर्स (39 रन) ने पहले विकेट के लिए होप के साथ 65 रनों का साझेदारी निभाई।

IND vs WI

दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल की कसी हुई गेंदबाजी के सामने शामराह ब्रुक्स और होप रन बनाने में संघर्षरत रहे। 10वे से 20 वे ओवर तक वेस्टइंडीज टीम 42 रन ही जोड़ पाई। चहल पर 21वें ओवर में होप और ब्रुक्स ने एक छक्का और चौका जड़ दिया। शिखर धवन ने अक्षर पटेल को गेंदबाजी सोपी और उन्होंने ब्रुक्स का विकेट झटका। युजवेंद्र चहल ने ब्रैंडन किंग को खाता भी नहीं खोलने दिया और पवेलियन की राह दिखाई। ब्रुक्स और किंग के आउट होने के बाद कप्तान पूरन के रूप में होप को अच्छा जोड़ीदार मिला।

IND vs WI

होप और पूरन ने मिलकर 28वें ओवर तक टीम का स्कोर 150 रन तक पहुंचाया। पूरन ने 39वें ओवर में चहल पर दो गगनचुंबी छक्के जड़ने के बाद अपना अर्धशतक पूरा किया। पूरन ने पटेल पर एक और छक्का जड़कर 42वें ओवर तक होप के साथ 100 रन की साझेदारी पूरी की।
वेस्टइंडीज के कप्तान ने फिर आवेश पर अपनी पारी का छठा छक्का जमाया। लेकिन शार्दुल ठाकुर ने उन्हें बोल्ड करते हुए इस साझेदारी को खत्म कर दिया। पूरन ने 77 गेंद में छह छक्कों की मदद से 74 रन की पारी खेली।

IND vs WI

शाई होप अपने 100वें वनडे मैच में अच्छी लय में दिखाई दिए और उन्होंने ऑफ साइड पर कुछ बेहतरीन शॉट लगाये और 45वें ओवर में छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया। होप 49वें ओवर में आउट हुए, उन्होंने 135 गेंद की पारी में 8चौके और 3छक्के जड़े। वेस्टइंडीज ने अंतिम 10 ओवर में 93 रन जोड़े।

IND vs WI

भारतीय गेंदबाजी में शार्दुल ठाकुर ने पहले ही ओवर में 13 रन गवा दिए थे लेकिन उन्होंने 3 विकेट चटकाते इसकी भरपाई कर ली। आवेश खान पदार्पण में शानदार प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हो पाए उन्होंने 6 ओवर में 54 रन लुटा दिए। मोहम्मद सिराज हालांकि कोई विकेट नहीं चटका सके लेकिन उन्होंने 10 ओवर में एक मेडन से 46 रन दिए। अक्षर पटेल (40 रन देकर एक विकेट) और दीपक हुड्डा (42 रन देकर एक विकेट) ने अच्छी गेंदबाजी की जबकि युजवेंद्र चहल (69 रन देकर एक विकेट) ने एक विकेट चटकाया लेकिन थोड़े महंगे साबित हुए।


MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.