भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को किया क्लीन स्वीप, बेकार गया सिकंदर रजा का शतक


क्लीन स्वीप के इरादे से उतरी भारतीय टीम आखिर अपनी उम्मीद के मुताबिक जीत हासिल करने में कामयाब रही। मेजबान टीम सीरीज में एक बार भी जीत दर्ज नहीं कर पाई। भारतीय टीम ने सीरीज में बहुत कुछ हासिल किया जो यादगार होने वाला है। तीसरा वनडे जीतने के साथ ही भारत ने जिम्बाब्वे पर सबसे अधिक जीत के रिकॉर्ड की बराबरी भी की। भारत ने जिम्बाब्वे को वनडे मैचों में 54 बार हराया है। सिर्फ पाकिस्तान ही जिम्बाब्वे को इतनी बार हरा सका है। भारत की तरफ से शुभमन गिल ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का पहला शतक लगाया।


भारतीय टीम कप्तान केएल राहुल की अगुवाई में टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी। भारतीय टीम ने मेजबान टीम के सामने 290 रनों का लक्ष्य रखा।
दूसरी पारी में जिम्बाब्वे ने अच्छी कोशिश की और सिकंदर रजा ने शतकीय पारी भी खेली, लेकिन ये टीम 49.3 ओवर में 276 रन पर आउट हो गई और उसे 13 रन से हार मिली। इस मैच में जीत के साथ टीम इंडिया ने मेजबान टीम का 3-0 से क्लीन स्वीप करते हुए वनडे सीरीज जीत ली।


290 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जिम्बाब्वे को पहला झटका पारी के तीसरे ही ओवर में लगा जब इनोसेंट केइया (6) को दीपक चाहर ने LBW आउट कर दिया। इसके बाद सीन विलियम्स (45) और तकुदज्वांशे केतानो (13) ने दूसरे विकेट के लिए 75 रन जोड़े। विलियम्स ने 46 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 45 रन बनाए।

कप्तान रेगिस चकाब्वा भी कुछ खास नहीं कर पाए और 16 रन बनाकर अक्षर पटेल का शिकार हो गए। ओपनर केतानो 5वें विकेट के तौर पर पवेलियन लौटे लेकिन उन्होंने 22 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्के की मदद से 13 ही रन बनाए। जिम्बाब्वे के 5 विकेट 122 रन तक गिर गए

जिंबाब्वे

दीपक चाहर के खिलाफ बड़ा शॉट् लगाने की कोशिश में रियान बर्ल अपना विकेट गंवा बैठे। 61 गेंद पर 3 चौके और 1 छक्के की मदद से सिकंदर रजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया। सिकंदर रजा ने 87 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और ये उनके वनडे करियर का तीसरा शतक रहा। इवांस 28 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। रजा को शार्दुल ठाकुर 115 रन पर गिल के हाथों कैच आउट करवा दिया। भारत की तरफ से दूसरी पारी में आवेश खान ने तीन, जबकि दीपक चाहर, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने दो-दो जबकि शार्दुल ठाकुर ने एक सफलता हासिल की।

शुभमन गिल

भारत ने शुभमन गिल के शानदार शतक और ईशान किशन के अर्धशतक की बदौलत पहले बल्लेबाजी करते हुए 289 रन बनाए। इससे पहले कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला लिया और शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने पहुंचे। दूसरे वनडे में जल्दी विकेट गंवाने वाले राहुल इस मैच में संभलकर बल्लेबाजी करते दिखे। धवन के साथ मिलकर उन्होंने 13वें ओवर में बिना किसी नुकसान को टीम के स्कोर को 50 रन के स्कोर तक पहुंचाया।

ZIM vs IND
लोकेश राहुल

राहुल एक बार फिर बड़ी पारी खेलने से चूके और 30 रन पर ब्रैड इवान्स की गेंद पर बोल्ड हो कर वापस लौटे। दूसरे विकेट के रूप में धवन आउट हुए। उन्हें ब्रैड इवान्स ने विलियम्स के हाथों कैच करवाया। उन्होंने 40 रन की पारी खेली।

तीसरे विकेट के रूप में ईशान किशन 50 रन बनाकर रन आउट हुए जबकि दीपक हुड्डा बिना खाता खोले आउट हो गए। 5वें विकेट के रूप में सैमसन 15 रन बनाकर आउट हुए। टीम इंडिया को छठा झटका अक्षर पटेल के रूप में लगा। उन्हें 1 रन के निजी स्कोर पर न्याउची ने आउट किया। 7वें विकेट के तौर पर गिल 130 रन बनाकर आउट हुए।



Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.