जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को 10 विकेट से जीत मिली। इसी के साथ भारतीय टीम ने एक देश के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे मुकाबले जीतने का रिकॉर्ड बना लिया है।
भारत ने जिम्बाब्वे दौरे का आगाज शानदार अंदाज में किया है। उसने गुरुवार (18 अगस्त) को तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले को 10 विकेट से अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे में लगातार 13वीं जीत है। भारत तीन जून 2010 से अब तक इस टीम के खिलाफ नहीं हारा है। पिछली हार हरारे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में ही मिली थी। तब जिम्बाब्वे ने 7 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया था।
उसके बाद से भारत ने इस मैदान पर मेजबान टीम को 10 बार हराया है। वहीं, बुलावायो में दो और ऑकलैंड (न्यूजीलैंड) में एक बार हराया है। भारत का इससे पहले का बेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ था। बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 1988 से 2004 तक 12 मुकाबले जीते थे।
जिम्बाब्वे दौरे पर भले ही भारत के प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं भेजा गया, लेकिन फिर भी केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम को पहले मैच में 10 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने एक देश के खिलाफ लगातार सबसे ज्यादा वनडे इंटरनेशनल मैच जीतने के अपने रिकॉर्ड को पुख्ता कर लिया। भारत ने लगातार 13वां वनडे इंटरनेशनल मैच जिम्बाब्वे के खिलाफ जीता है।
भारत की जीत में उपकप्तान शिखर धवन, शुभमन गिल, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल छा गए। धवन और गिल ने शतकीय साझेदारी की। दोनों ने पिछले चार मैच में तीन बार शतकीय साझेदारी की। इससे पहले वेस्टइंडीज दौरे पर 3 मैचों की वनडे सीरीज में दो बार दोनों ने 100 से ज्यादा रन जोड़े थे। गिल 82 और धवन 81 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए। चाहर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं, भारत की ओपनिंग जोड़ी ने इस मैच में 192 रन बनाकर मैच जिता दिया। जिम्बाब्वे के खिलाफ ये तीसरी बार है, जब टीम ने 10 विकेट से मुकाबला जीता है। भारत बहुत कम बार 10 विकेट से जीत हासिल कर पाया है। ऐसा छठी बार है, जब 100 या इससे ज्यादा रन बनाने पर भारत की ओपनिंग जोड़ी नाबाद लौटी है। इस मैच में जिम्बाब्वे ने 189 रन बनाए थे और भारत ने इसे 30.5 ओवर में हासिल कर लिया।