केएल राहुल के बिना इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई टीम इंडिया, जानिए मुकाबलों का पूरा शेड्यूल

Credit@ WTC

साउथ अफ्रीका के खिलाफ जब भारतीय टीम टी20 सीरीज का चौथा और पांचवां मैच खेलने की तैयारी में होगी तो एक टीम इंग्लैंड के दौरे पर रहेगी। अगले महीने बर्मिघम में होने वाले सीरीज के पांचवें टेस्ट के लिए टीम इंडिया गुरुवार सुबह इंग्लैंड के लिए रवाना हो चुकी है। फिलहाल रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह के अलावा आर अश्विन, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दूल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और केएस भारत इंग्लैंड के लिए रवाना हुए हैं बाकी टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रहे आखिरी टी-20 के बाद रवाना होगी।


भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 01 जुलाई से होगी। पहले पिछले दौरे का बचा हुआ पांचवां टेस्ट खेला जाएगा। इसके बाद तीन-तीन मैचों की टी-20 और वनडे सीरीज खेली जाएगी. हालांकि, इन सबसे पहले 24 जून से वॉर्मअप मुकाबले खेले जाएंगे। इंग्लैंड में टीम इंडिया पहले 24-27 जून के बीच लीसेस्टरशायर (Leicestershire) के साथ 4 दिनों का अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद 01 जुलाई को डर्बीशायर के खिलाफ वॉर्मअप टी20 मैच खेला जाएगा। इसके बाद पांचवां टेस्ट और फिर सीमित ओवरों की सीरीज खेली जाएगी।

Credit@WTC

केएल राहुल इंग्लैंड दौरे की टेस्ट सीरीज से भी बाहर हो गए हैं। अपनी इंजरी से अभी उबर नहीं पाए हैं। अगले महीने तक उनके इलाज के लिए जर्मनी जाने की संभावना है। BCCI के एक अधिकारी ने कहा,

‘राहुल मांसपेशियों में खिंचाव से अभी उभर नहीं पाए हैं। इसलिए फिलहाल राहुल अभी इंग्लैंड के लिए रवाना नहीं हो रहे हैं। उन्हें ठीक होने में अभी और समय लगेगा। उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद कम है।’

BCCI की तरफ से उन्हें इलाज के लिए जर्मनी भेजा जा रहा है वह इस महीने के अंत तक या अगले महीने की शुरूआत तक जर्मनी के लिए रवाना हो जाएंगे।

Credit@BCCI

इंग्लैंड दौरे पर दो भारतीय टीमें जाएंगी। एक टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेगी तो दूसरी टीम आयरलैंड के विरुद्ध टी-20 मैचों में उतरेगी। ऋषभ पंत को छोड़कर सभी खिलाड़ी एक से पांच जुलाई तक चलने वाले टेस्ट के लिए रवाना हो जाएंगे जिसमें अनुभवी खिलाड़ी कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, जसप्रीत बुमराह और मुहम्मद शमी शामिल हैं।

यह समझा जाता है कि चयनकर्ता सिर्फ एक टेस्ट मैच के लिए राहुल की जगह कोई दूसरा खिलाड़ी शामिल नहीं करेंगे। अधिकारी ने आगे कहा, ‘अगर कोई फिटनेस की समस्या होती है तो आपके पास शुभमन गिल हैं जिन्होंने कई टेस्ट मैचों में ओपनिंग की है। इसके अलावा पुजारा भी ओपनिंग कर सकते हैं। यह 17 सदस्यीय टीम है जिसमें 16 जा रहे हैं। कोई समस्या नहीं है।’ टीम के किसी भी प्रमुख खिलाड़ी ने रन केएल राहुल की जगह किसी दूसरे खिलाड़ी की मांग भी नहीं की।

भारत के इंग्लैंड दौरे का पूरा शेड्यूल

01 जुलाई- पांचवां टेस्ट- (Rescheduled match)- एजबास्टेन, बर्मिंघम

07 जुलाई- पहला टी20- साउथैंपटन

09 जुलाई- दूसरा टी20- बर्मिंघम

10 जुलाई- तीसरा टी20- नॉटिंघम

12 जुलाई- पहला वनडे- लंदन

14 जुलाई- दूसरा वनडे- लंदन

17 जुलाई- तीसरा वनडे- मैनटेस्टर.


इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए भारतीय टीम-

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी , जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.



MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.