कप्तान हार्दिक पांड्या सहित दूसरे बैच की आयरलैंड दौरे के लिए रवानगी

Credit@ BCCI

क्रिकेट टीम का पहला बैच आयरलैंड के खिलाफ खेले जाने वाली आगामी 2 T20 मैचों के लिए डबलिन पहले ही पहुंच चुका है। दूसरे बैच में कप्तान हार्दिक पांडया,तेज गेंदबाज उमरान मलिक और भारतीय टीम की हेड कोच बने वीवीएस लक्ष्मण शामिल है। दूसरा बैच भी आज (24) जून डबलिन के लिए रवाना हो गया है। इस में टीम के उप कप्तान भुवनेश्वर कुमार और सूर्यकुमार यादव भी शामिल है।

Credit@ BCCI


सूर्यकुमार यादव ने शुक्रवार को अपनी ऑफिशयल टि्वटर हैंडल कर दो फोटो साझा किये। सूर्यकुमार यादव हाल ही में चोट से उबर कर भारतीय टीम में शामिल होने वाले बल्लेबाज हैं। पहली तस्वीर में वह खुद अकेले फ्लाइट के अंदर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान सूर्यकुमार के चेहरे पर बड़ी मुस्कान है और वह बेहद फिट नजर आ रहे हैं।

Credit@ BCCI



सूर्यकुमार यादव ने जो दूसरी फोटो साझा की है। जिसमें वह तेज गेंदबाज आवेश खान, उमरान मलिक और वेंकटेश अय्यर के साथ नजर आ रहे हैं। सभी खिलाड़ियों ने खड़े होकर ग्रुप फोटो खिंचवाई है।

Credit@ BCCI

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ संपन्न 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज के बाद भारतीय खिलाड़ियों को 3 दिन का ब्रेक दिया था। सभी खिलाड़ियों को 24 जून को आयरलैंड के लिए रवाना होना था लेकिन टीम इंडिया के कुछ खिलाड़ी पहले ही आयरलैंड पहुंच चुके हैं। पहले बैच में डबलिन पहुंचने वालों में युजवेंद्र चहल और ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ शामिल है।

Credit@ IPL 2022


विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की लंबे समय के बाद टीम में वापसी हुई है। आगामी टी-20 विश्व कप में चयनकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए संजू सैमसन के पास यह सुनहरा मौका है। आयरलैंड के खिलाफ वह अपना बेहतरीन प्रदर्शन करके चयनकर्ताओं को लुभा सकते हैं। संजू ने अपनी कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के फाइनल में पहुंचाया था।

भारत और आयरलैंड के बीच पहला टी20 मैच 26 जून को खेला जाएगा जबकि दूसरा और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला 28 जून को आयोजित होगा। इस दौरे पर राहुल त्रिपाठी को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिला है। राहुल ने हाल में IPL के 15वें सीजन में 400 से ज्यादा रन बनाए थे।

दाएं हाथ के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस सीरीज के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में चोट के बाद वापसी कर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव चोट की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में मैदान में नहीं उतर पाए थे।


Best Fantasy App GST & TDS Free
Vision11

Vision11

Play Now
Refer Code: MF100
HaaNaa Trade

HaaNaa Trade

Play Now
Refer Code: MF100
Fantafeat

Fantafeat

Play Now
Refer Code: MF100
MyMaster11

MyMaster11

Play Now
Refer Code: MF100

No team selected or invalid team data.