वार्म अप मैच में उमरान मलिक की गेंद का कहर, उड़ाया मिडिल स्टंप

Credit@BCCI

बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में ऋषभ पंत (Rishabh Pant)के तूफान को गुजरे अभी घंटा भर भी नहीं हुआ था कि उमरान मलिक (Umran Malik) भी जोश में आ गए। दरअसल, इंग्लैंड में इस वक्त भारत की दो टीमें ग्राउंड पर जान लड़ा रहीं हैं। सीनियर टीम फाइनल टेस्ट खेल रही है तो युवा खिलाड़ियों का एक दल डर्बीशायर में वॉर्म-अप मैच खेल रहा है। इस मुकाबले को 7 जुलाई से शुरू हो रही टी-20 और वनडे सीरीज की तैयारियों के रूप में देखा जा रहा है।

Credit@BCCI


भारतीय पेसर उमरान मलिक ने डर्बीशायर के खिलाफ वार्म-अप मैच में शानदार गेंदबाजी की।
उमरान मलिक ने 4 ओवर में 2 विकेट हासिल किए। दोनों ही बल्लेबाजों को उन्होंने क्लीन बोल्ड कर पवेलियन लौटाया। इसमें से ब्रुक गेस्ट को आउट करने वाली गेंद खास रही। यह फुल लेंथ बॉल थी, जिस पर गेस्ट ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की। लेकिन, गेंद की रफ्तार इतनी ज्यादा दी थी कि वो शॉट नहीं खेल पाए और गेंद उनका मिडिल स्टम्प ले उड़ी। इसका वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है।

Credit@BCCI

आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन प्रदर्शन के बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मुकाबले से पहले डर्बीशायर के खिलाफ वार्म अप मैच में 7 विकेट से डर्बीशायर को मात दी। दीपक हुड्डा का शानदार प्रदर्शन जारी है उनके बल्ले ने अपना बर्फ आते हुए इस मुकाबले में भी अर्धशतक जड़ा। दीपक ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के रंग बिखेरे तो दूसरी तरफ गेंदबाजी में उमरान मलिक का जलवा छाया रहा। उन्होंने डर्बीशायर के खिलाफ 2 विकेट लिए और दोनों ही बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड किया।

Credit@BCCI


पावरप्ले के दौरान गेंदबाजी के लिए मैदान में उतारे गए उमरान मलिक ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया। मलिक ने दिनेश कार्तिक को पावरप्ले के आखिरी ओवर में अपने गेंदबाजी के रंग दिखाएं और उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे। उनके इस ओवर की पहली 2 गेंद पर ल्यू डू प्लॉय ने लगातार 2 चौके मारे। लेकिन, तीसरी गेंद पर उमरान ने जबरदस्त पलटवार किया और प्लॉय को क्लीन बोल्ड कर दिया।

उमरान मलिक अपने तेज गति के गेंदबाजी को लेकर अक्सर सुर्खियों में छाए रहते हैं। लेकिन अपनी लाइन लेंथ पर अक्सर आलोचना का सामना करते हैं। लेकिन, इस मैच में इस पेसर ने सधी हुई लाइन लेंथ से गेंदबाजी की। पहले स्पेल में जहां उमरान ने प्लॉय को अपना शिकार बनाया तो दूसरे में ब्रुक गेस्ट को क्लीन बोल्ड किया। जिस गेंद पर उमरान ने ब्रुक को आउट किया, वो कमाल की थी। उमरान की यह गेंद लेंथ बॉल थी, जिसकी रफ्तार ज्यादा थी। ब्रुक ने इस पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। लेकिन, वो रफ्तार के कारण गच्चा खा गए और उमरान की इस गेंद ने ब्रुक के मिडिल स्टम्प को उखाड़ फेंका।

उमरान ने डर्बीशायर के खिलाफ 2 विकेट लिए


IPL 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अच्छा प्रदर्शन करने वाले उमरान ने डर्बीशायर के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इससे पहले, उन्होंने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भी अच्छी गेंदबाजी की थी। उन्होंने दबाव में अच्छा आखिरी ओवर डाला और भारत को 4 रन से जीत दिलाने में अहम रोल निभाया था।


भारत ने 7 विकेट से वार्म अप मैच जीता

Credit@BCCI

डर्बीशायर के खिलाफ मुकाबले की अगर बात करें तो भारतीय गेंदबाजों ने काउंटी टीम को 150/8 रन के स्कोर पर रोका। उमरान मलिक के अलावा, अर्शदीप सिंह ने भी 29 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि अक्षर पटेल और वेंकटेश अय्यर को एक-एक सफलता मिली। दीपक हुड्डा (56) और सूर्यकुमार यादव (36*) के बीच हुई साझेदारी ने 16.4 ओवर में भारत को सात विकेट से जीत दिलाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।