अभ्यास मैच में मोहम्मद शमी ने किया शानदार प्रदर्शन

अभ्यास मैच के दौरान आज भारत की भारत की धमाकेदार शुरुआत, शमी ने झटके 2 विकेट शमी ने लीस्टरशायर के कप्तान को 1 रन के निजी स्कोर पर आउट कर पवेलियन को चलता किया।

Credit@Pratice Match


भारत और लीस्टरशायर की टीम चार दिवसीय अभ्यास मुकाबले के दूसरे मुकाबले में आज मैदान में आमने सामने है। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हुए 8 विकेट पर 246 रन बना कर पारी घोषित कर दी है। आज मैच का दूसरा दिन है। मैच में खास बात यह है कि कुछ भारतीय खिलाड़ी विपक्षी टीम की ओर से भी खेल रहे हैं। उनमें शामिल चेतेश्वर पुजारा को मोहम्मद शमी ने खाता खोलने से पहले ही क्लीन बोल्ड कर दिया। यही नहीं, शमी ने विकेट का जश्न पुजारा के ऊपर ही कूद-कूदकर मनाया और गले भी लगे।

Credit@Pratice Match


भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले चार दिवसीय अभ्यास मैच में लीस्टरशायर क्लब के खिलाफ खेल रही है। भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने पर अपनी पहली पारी में 8 विकेट पर 246 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है। अभ्यास मैच के दूसरा दिन हैं। भारत की तरफ से सबसे ज्यादा नाबाद 70 रन श्रीकर भरत ने बनाए। दूसरे दिन भारत की शुरुआत बहुत ही शानदार रही तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने लिस्ट शायर के कप्तान से मूल्यवान स्कोर 1 रन बनाते ही पवेलियन लौटा दिया इसके बाद बल्लेबाजी करने आए पुजारा खाता भी नहीं खोल पाए और शमी का शिकार बन गए।

Credit@Pratice Match


पहले दिन रोमन वाकर के शिकार हुए कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, हनुमा विहारी, श्रेयस अय्यर और रविंद्र जडेजा सस्ते में पवेलियन लौट गए थे। विराट कोहली 33 रन बनाकर आउट हुए जबकि रोहित शर्मा ने 47 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। लीस्टरशायर की ओर से तेज गेंदबाज रोमन वॉकर ने पहले दिन अपनी गेंदबाजी से बेहद प्रभावित किया। उन्होंने कोहली सहित कुल पांच विकेट चटकाए।पहले दिन मुकाबले के दौरान रोमन वाकर छाए रहे

भारत और इंग्लैंड के बीच एक जुलाई से पिछले साल का बचा सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जाएगा। जब साल 2021 में कोविड की वजह से पांचवां टेस्ट स्थगित किया गया, तब टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे थी। भारतीय टीम और हाल में इस मुकाबले में इतिहासिक जीत दर्ज करना चाहेगी और बहुत ही उत्साह के साथ मैदान में उतरेगी। हालांकि उस समय कि भारतीय टीम में और अब की भारतीय टीम में बहुत बदलाव हो चुका है।