IND vs PAK: भारतीय टीम के इस खिलाड़ी की परफॉर्मेंस से प्रभावित है पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज, ” हमारी टीम में है ऐसे हरफनमौला की कमी “

Asia Cup 2022

एशिया कप 2022 में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच होने वाले मुकाबलों का सभी क्रिकेट प्रशंसकों को बेसब्री से इंतजार है। दोनों ही देश के क्रिकेट प्रेमी एक दूसरे के खिलाफ जीत दर्ज करना चाहते हैं। और अपनी टीम की हार उनको स्वीकार नहीं है। ऐसे में सभी की नजरें टिकी है कि इस बार जब भारत-पाक की क्रिकेट टीमों की भिड़ंत होगी बाजी किसके पक्ष में जाएगी।

Pak

क्रिकेट के कई दिग्गज खिलाड़ी भी इस पर अपनी राय समय-समय पर इसको लेकर अपनी राय प्रकट कर रहे हैं। इसी बीच पाकिस्तान क्रिकेट टीम के ही पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद का मानना है कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम पाकिस्तान पर भारी पड़ सकती है। ऐसा कहने के पीछे की वजह यह खिलाड़ी रहे हैं।

Asia Cup 2022

भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के हाई वोल्टेज मुकाबले में प्रत्येक खिलाड़ी चाहता है कि वह अपना 100% दे। दोनों मुल्कों की आवाम की उम्मीदों का दबाव खेल में स्पष्ट रूप से देखने को मिलता है। ऐसे में मुकाबले के दौरान बेहतरीन संयोजन और संतुलन के साथ उतरने वाली टीम अपना परचम लहराती है।

हार्दिक पांड्या

भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज गेंदबाज आकिब जावेद का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान से बेहतरीन खेल में सक्षम है क्योंकि पाक टीम के पास हार्दिक पांड्या जैसे हरफनमौला खिलाड़ी की कमी है। एक टीवी इंटरव्यू के दौरान पत्रकार के सवाल देते हुआ जावेद ने कहा,

हार्दिक पांड्या रोहित शर्मा

“भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीम में अंतर बल्लेबाजी का है, उनके पास ज्यादा अनुभवी बल्लेबाज है। रोहित शर्मा अकेले दम पर मैच जिता सकता है। इसके अलावा उनके पास हार्दिक पांड्या जैसा ऑल राउंडर है जो पाकिस्तान के पास नहीं है। यही दोनों टीमों के बीच बड़ा अंतर बनाता है।”

Asia Cup 2022

इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) एशिया कप 2022 में एक नहीं बल्कि 3 बार आमने-सामने हो सकती है। दरअसल, दोनों टीमें एक ही ग्रुप में है, ऐसे में एशिया कप 2022 के प्रारूप के अनुसार भारत-पाक पहले ग्रुप स्टेज, फिर सुपर-4 और फाइनल मुकाबले में भिड़ सकती है।

दोनों टीमों के बीच संभवतः पहला मुकाबला 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाला है। आखिरी बार साल 2018 के एशिया कप में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को दोनों मुकाबलों में मात दी थी।

MyFinal11 Pro Fantasy Guide

No team selected or invalid team data.